इंदौर (Indore)। जवाहर मार्ग पर चल रहे काम को लेकर बड़े-बड़े गड्ढें जवाहर मार्ग पर हो गए थे, जिन्हें गणेश चतुर्दशी के जुलूस को देखते हुए बंद करने का काम ताबड़तोड़ किया गया। जिस बड़े गड्ढें में पिछले दिनों टेम्पो ट्रेवल्स गिर गई थी, उसे भी बंद करने का काम रातभर चलता रहा, लेकिन पूरा नहीं हुआ। अब आज उसे पूरा किया जाएगा। पूरे प्रदेश में अपनी परंपरा कायम रखते हुए इंदौर कल उस रात का गवाह बनेगा, जिसके लिए वह जाना जाता है। कल शाम से ही झिलमिलाती झांकियों का कारवां मिलों के बाहर निकलेगा और जेलरोड, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, गौराकुंड चौराहा, राजबाड़ा से चिमनबागहोता हुआ वापस मिलों में पहुंचेगा।
इस दौरान पूरा शहर इन झांकियों को निहारने के लिए रतजगा करता है। इंदौर की ये शान कायम रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे जुलूस मार्ग पर पुलिस की बंदोबस्त किया गया है और ट्राफिक डायवर्शन प्लान भी बनाया है। वहीं पिछले दिनों कलेक्टर आशीषसिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा झांकी मार्ग का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान जहां-जहां विद्युत व्यवस्था करना थी वहां विद्युत व्यवस्था, विशेषकर झांकी मार्ग से जुडऩे वाले रास्तोंपर प्रकाश व्यपस्था करने के निर्देश्या दिए थे। इसके साथ ही जवाहर मार्ग पर चल रहे ड्रेनेज के काम को लेकर बड़े-बड़े गड्ढें खोदे गए थे, जिनको जल्दी पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे। वहां चैम्बर बनाकर गड्ढों को बंद किया गया है और उस पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई है। वहीं बर्तन बाजार रोड पर भी एक विशालकाय गड-ढा खोदा गया था, जिसका काम अभी भी चल रहा है। कल रात तक वहां मुर्रम डाली जा चुकी थी और उस पर टाइल्स लगाने का काम किया गया। हालांकि काम अभी भी आध्ूारा है, जिसे आज पूरा करने का दावा किया जा रह है। वहीं स्नेहलगतागंज में जहां पहले कुआ था, वहां की जमीन भी धंस गई थी, जिसे लेबल में करने का काम किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved