इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) अधिकारियों के मुताबिक 5 दिन पहले भी महापौर (Mayor) के निर्देश पर अधिकारियों ने प्रेमसुख सिनेमा ग्रह (Premsukh Cinema Planet) से राजमोहल्ला (RajMohalla) तक के हिस्से में दौरा किया था। इसके बाद 8 जनवरी से जवाहर मार्ग को वन वे (one way) करने जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने कहा कि अभी सिटी बस ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (City Bus Transport Corporation) में बैठक भी बुलाई गई है, चर्चा की जाएगी।
https://youtu.be/Cj-MwbJ-tQM
बड़े शहरों की ट्रैफिक मॉनिटरिंग में वन वे बहुत मददगार होता है। ऐसे में इंदौर शहर के ट्रैफिक सुधार के लिए जवाहर मार्ग और बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा तक के दोनों मार्गों को वन वे किया जाएगा। इससे यातायात को काफी मदद मिलेगी और यादगार शुगम हो पाएगा। मध्य क्षेत्र नए तरीके से इंदौर के लोगों को देखने को मिलेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुसार जहां-जहां अल्टरनेटिव रोड का ऑप्शन है, वहां हम यह अभियान शुरू कर रहे हैं। अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved