महिदपुर। उज्जैन जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अवंतिका पेक्स 2023 का आयोजन वृहद स्तर पर हुआ था। इसमें नगर के वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक जवाहर डोसी ने भी भाग लिया था जिसमें उन्हें उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इसमें डोसी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित अद्वितीय दुर्लभ डाक टिकटों के बारे में प्रकाशित आलेखों का प्रदर्शन किया था जिनके विषय थे- आजादी के पूर्व जारी हुए भारतीय डाक टिकट, अतीत के झरोखे से पातियों का संसार, प्रधानमंत्री लोह महिला इंदिरा गांधी की जन्म जयंती, रेडियो लाइसेंस पर लगने वाले शुल्क के भी डाक टिकट, खरतरगच्छ सहस्राब्दी समारोह, ठाकुर रणजीत सिंह एवं जसवंत सिंह श्रीमाल पर जारी विशेष आवरण, 92 साल पुराने 6 डाक टिकटों का सेट, डाक टिकटों पर बापू डेढ़ आने से 15 लाख रुपए, आजादी के पूर्व के डाक टिकटों के बारे में जानकारी, 52 वर्ष पुराना बांग्लादेश उदय का दुर्लभ व बहुमूल्य लिफाफा, डाक सामग्री संग्राहकों के लिए विशेष जानकारी रोज, डाक विभाग के अर्ध प्रकाशित लिफाफे, तुलसीदासजी 70 वर्ष पूर्व जारी डाक टिकट पर सुशोभित, भारतीय डाक मुद्रा पर 9 सिर का रावण, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल के तिकोने टिकट देखने का शुभ अवसर, आज से 76 वर्ष पूर्व आजाद भारत का पहला टिकट हुआ था जारी, डाक विभाग के लिफाफे कैसे-कैसे दांतों तले उंगली दबा लेते हैं ऐसे-ऐसे, विदेश में भी राशियों के सचिन्ह महापुरुषों के डाक टिकट, आजादी के पूर्व जारी डाक टिकटों की अंतिम सूची, कुछ और पुराने महत्वपूर्ण डाक टिकट, सम्राट जार्ज पंचम की रजत जयंती पर जारी 7 टिकट, सन् 1937 में डाक आवागमन के साधनों पर जारी 9 टिकट का सेट, श्री जिनचंद्र सूरी जी मसा के 50 में स्वर्ण पाटोत्सव पर जारी विशेष आवरण, आजाद भारत का पहला टिकट जारी, बाल दिवस नेहरू जन्मदिन-नेहरू टिकट पर विशिष्ट मुद्रांकन जन्म दिनांक का, डोसी का जन्म दिवस भी आज, तुरंत वितरण लिफाफे, तुरंत वितरण सेवा के बाद द्रुत गति वाले हवाई पत्र, गांधीजी और शास्त्रीजी के डाक टिकट देश-विदेश में भी, 54 साल पूर्व गांधी शताब्दी पर जारी तीन पोस्टकार्ड, रामायण विषय पर जारी मिनिएचर शीट आदि पर प्रदर्शन किया गया था। कुछ अपरिहार्य कारणों से 29 नवंबर को डोसी उपस्थित नहीं हो सके तो बाद में उन्हें शील्ड, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसके ठाकरे प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग उज्जैन, मानव मित्र उप संभागीय निरीक्षक, अजीत सिंह, राम गोपाल राठौड़ उप डाकपाल उज्जैन मोतीलाल नेहरू नगर डाकघर उपस्थित थे।