img-fluid

Jawa ने भारत मे Jawa 42 बाइक को नये फीचर्स के साथ किया लांच, जानें कीमत

February 13, 2021

Jawa कंपनी ने अपनी दमदार व शानदार बाइक jawa forty two को नए अवतार में नये फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है । अपको जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक कंपनी की तरफ से सबसे पहले भारत में आई थी। अब इसमें कुछ मैकेनिकल चेंजेज़ किये गए हैं इसके अलावा भी कुछ अन्य छोटे-बड़े बदलावों से लेकर नए आकर्षक रंगों के साथ अब ये बाइक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। कंपनी की माने तो Jawa forty two आज यानी 12 फरवरी से पूरे भारत में सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई जावा फोर्टी टू को कंपनी ने अपनी तरफ से 2.1 अपडेट बताया है।

Jawa ने अपनी सिर्फ इसी बाइक मे नहीं बल्कि अपने लाइन-अप की अपनी अन्य दो बाइकों Jawa और Perak के 2021 मॉडल में भी छोटे-बड़े बदलाव किये हैं। इस मौके पर क्लासिक लेजेंड के सीईओ ने कहा “पिछले साल सभी ने जावा की बीएस 6 एडिशन को देखा था। मोटरसाइकिलों के पर्फोरमेंस और एक्सपीरियंस को बेहतर करते हुए इसे 2.1 वर्जन में अपडेट किया। कंपनी ने नई जावा फोर्टी टू को पहले से अधिक आकर्षक बना दिया है, इसमें अब पहले से बड़ी सीटें, फाइन ट्यून्ड क्रॉस पोर्ट इंजन पंच के लिए दिया है।

इंजन खासियत :
Jawa Forty Two के इंजन की बात करें तो यह पहले की तरह ही 293 सीसी के लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है। इस बाइक का इंजन अब अधिकतम 27 बीएचपी की पावर आउटपुट पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में पहली बार सिंगल सिलेंडर इंजन में क्रॉस पोर्ट टैक्नोलॉजी का उपयोग किया है, जिसके फलस्वरूप अब बाइक पहले से ज्यादा बेहतर पर्फोरमेंस और टार्क कनवर्ट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो जावा फोर्टी 183,942 लाख एक्स-शोरूम प्राइज़ पर उपलब्ध है।



मिलेंगे तीन नये कलर आप्‍शन

Jawa Forty Two में तीन नए Color options भी जोड़े गये हैं। जिनमें ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट, ऑलस्टार ब्लैक जैसे कलर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें अपडेटेड नए एलॉय व्हील्स विद ट्यूलेस टायर्स (Alloy wheels with tireless tires) आदि देखने को मिलेंगे। नई जावा फोर्टी टू की पूरी रेंज में फ्लाई-स्क्रीन और अपडेटेड हैडलैम्प ग्रिल देखने मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों के पास अपनी पसंद की एक्सेसीरिज़ खरीदने का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

Share:

सोमालिया में आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर मारा गया, सात लोग घायल

Sat Feb 13 , 2021
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन के बाहर एक जांच चौकी के पास एक वाहन में जोरदार धमाका होने से एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस के प्रवक्ता सादिक अली अदन ने बताया कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved