• img-fluid

    Kangana Ranaut के मामले में Javed Akhtar ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पिटीशन, जानिए वजह

  • March 04, 2021

    नई दिल्ली। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट पिटीशन (Caveat Petition) दायर की है। जावेद अख्तर ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) की अपने खिलाफ मुंबई में चल रहे तीनों केस को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका के संबंध में कैविएट दायर की है।

    कैविएट (Caveat) एक सुचना है जो एक पार्टी के द्वारा कोर्ट को दी जाती है जिसमें ये कहा जाता है कि कोर्ट एप्लिकेंट को बिना नोटिस भेजे विपक्षी पार्टी को कोई भी रिलीफ न दें, और ना ही कोई एक्शन ले।

    कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर करके कहा है कि अगर मुंबई में उनके खिलाफ केस चलते हैं तो शिवसेना नेताओं के उनके प्रति द्वेष रखने की वजह से उनकी जान को खतरा हो सकता है।



    कंगना (Kangana Ranaut) की याचिका में कहा गया है कि उनकी जान को खतरा भांपते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने वाई-प्लस कैटेगरी (Y+ Category) की सुरक्षा दे रखी है। इससे साफ है कि अगर उनके खिलाफ चल रहे केस को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ट्रांसफर नहीं किया गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। कंगना (Kangana Ranaut) के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर ने आपराधिक अवमानना याचिका दायर की है। वकील अली काशिफ खान ने भी कंगना के खिलाफ हिन्दू औऱ मुसलमान के बीच विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एक केस कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सईद ने दायर किया है, जिसमें दोनों बहनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभेद पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

    Share:

    Britain में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या हुई 1 लाख 23 हजार 783

    Thu Mar 4 , 2021
    लंदन । कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे ब्रिटेन (Britain) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (corona)  के 6,385 नये मामले सामने आये हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय (UK Health Ministry) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,94,785 हो गयी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved