मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म कुछ कुछ होता है, बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी लोगों के दिलों में बसते हैं। इस फिल्म के गाने लिखे हैं गीतकार समीर अनजान (Sameer Unknown) ने। गीतकार समीर अनजान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो इस फिल्म के गाने लिखने के लिए पहली पसंद नहीं थे। करण जौहर ने जावेद अख्तर को फिल्म के गानों के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, जावेद अख्तर को फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया था। उन्हें वो टाइटल अभद्र लग रहा था, इस वजह से उन्होंने गाने नहीं लिखे।
View this post on Instagram
फिल्म के टाइटल पर क्या बोले समीर अनजान
समीर से जब पूछा गया कि उन्हें भी टाइटल में कुछ समस्या नजर आई? समीर ने कहा, “मुझे कोई भी अभद्रता नहीं लगी। मैं जवान था और मुझे उसमें कुछ अभद्र नहीं लगा। मुझे बाद में पता लगा कि जावेद साहब का ये ख्याल था कि कुछ कुछ होता है कोई टाइटल है? जब मैं लिखने बैठा, तब मैं जवान था, और उस प्यार के एहसास में डूबा हुआ था, कुछ कुछ होता है, कब होता है? जब आप प्यार में होते हैं।”
समीर ने जब फिल्म के गाने लिखने शुरू किए तो उन्होंने गानों में शायरी लाने की कोशिश की, उन्हें लगा कि करण जौहर खुश हो जाएंगे। हालांकि, करण जौहर को अलग उम्मीदें थीं। वो नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वो उन्हें फिल्म में इसलिए लाए क्योंकि वो जवान हैं। मुझे वो स्टाइल चाहिए, जो आप लिखते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved