img-fluid

जावेद अख्तर ने की तालिबान से RSS की तुलना, बीजेपी बोली- माफी मांगें नहीं तो…चलने नहीं देंगे फिल्म

September 05, 2021

मुंबई । आरएसएस (RSS) और तालिबान (Taliban) की तुलना करने को लेकर गीतकार और फिल्म लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है. बीजेपी नेता राम कदम (BJP leader Ram Kadam) ने बयान के लिए अख्तर से माफी की मांग की है और कहा है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं तब तक देश में उनकी फिल्मों को चलने नहीं देंगे.

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि तालिबान बर्बर है, उसकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं. जावेद अख्तर का यह बयान बीजेपी नेता को पसंद नहीं आया, जिस पर उन्होंने कहा कि यदि आरएसएस तालिबान की तरह होता तो जावेद अख्तर को इस तरह के बयान देने की अनुमति नहीं होती.


महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा, ”आरएसएस से जुड़े राजनेता सरकार में मामलों के शीर्ष पर हैं. ये नेता राज धर्म का पालन करते हुए देश चला रहे हैं, अगर वे तालिबान की तरह होते तो क्या अख्तर को ऐसा बयान देने की अनुमति दी जाती? यह एक सादृश्य साबित करता है कि उनके बयान गलत हैं. लेकिन इस तरह की टिप्पणी करके उन्होंने देश में गरीब लोगों के लिए काम करने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अगर वह उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनकी फिल्मों को इस देश में नहीं चलने देंगे.”

बीजेपी यूथ विंग ने निकाला विरोध मार्च
बीजेपी की यूथ विंग ने शनिवार को जावेद अख्तर के जुहू स्थित आवास तक विरोध मार्च निकाला, जिसमें उनके बयान के लिए माफी की मांग की गई. यूथ विंग के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”हमें लगता है कि अख्तर मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं. इस देश ने उन्हें सब कुछ दिया है. आरएसएस जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करता है और उन्होंने उसकी तुलना तालिबान से की है. यह अस्वीकार्य है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ हमारा आंदोलन और तेज होगा.”

जावेद अख्तर ने कथित तौर पर यह भी कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जनसंख्या भी काफी हद तक धर्मनिरपेक्ष है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं और नाजियों के समान विचारधारा रखते हैं.

Share:

Russia : दो दोस्तों में हुई प्राइवेट पार्ट की लंबाई को लेकर बहस, चली कुल्हाड़ी और फि‍र....

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्‍ली । शराब पीने (drinking alcohol) के बाद दोस्तों (Friends) के बीच झगड़े की खबर तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, रूस (Russia) के उराल क्षेत्र के बश्कोर्तोस्तान (Bashkortostan) में एक दोस्त ने दूसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved