• img-fluid

    राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा, आइए पता करते हैं किसानों का फायदा या नुकसान

  • December 26, 2020

    नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों संगठनों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने आरोप लगाया कि हाल में पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे ‘कुछ’ किसानों को उनके ‘राजनीतिक आकाओं’ ने गुमराह किया है और वे चीजों को ऐसे पेश कर रहे हैं कि जैसे किसान उनके साथ हैं। कृषि कानूनों के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘वह पखवाड़े में एक बार ही तो लोगों के सामने आते हैं।’ उन्होंने गांधी को इन केंद्रीय कानूनों पर खुली बहस की चुनौती दी।

    केंद्रीय पर्यावरण एवं सूचना मंत्री ने कहा कि भारत में किसान कृषि कानूनों एवं अन्य किसानोन्मुख पहल जैसे प्रधानमंत्री किसान योजना से खुश हैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई द्वारा मरैमलई नगर के समीप आयोजित सभा में किसानों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने दावा किया, ‘पंजाब के किसानों को पिछली संप्रग शासन की तुलना में राजग के शासनकाल में हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में दोगुनी धनराशि मिली है। उनकी आय पहले ही दोगुनी हो गयी है और वे इसे महसूस भी कर रहे हैं। इसपर भी, वे आंदोलन कर रहे हैं, क्योंकि वे गुमराह किये जा रहे हैं।’

    उन्होंने कहा कि कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन देशभर में बहस का बड़ा विषय हो गया है, क्योंकि ‘कुछ किसानों एवं उनके राजनीतिक आकाओं ने दिल्ली और उसके आसपास आंदोलन छेड़ा और यह दिखाया कि यह अखिल भारतीय आंदोलन है और भारत के किसानों के पक्ष में है।’ मंत्री ने कहा, ‘लेकिन सभी जगह किसान नये कानूनों से खुश हैं और किसान कल्याण योजनाएं जारी रहेंगी।’

    इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में हाल में हुए नगर निकायों के चुनावों और उपचुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की विश्वसनीयता को दर्शाती है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ‘परिवारवादी पार्टियों’ की निंदा करते हुए कहा, ‘देश में कई पार्टियां ‘एक-परिवार की पार्टियां’ हैं, जबकि हमारी ‘एक पार्टी है जो एक परिवार है’।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा हर जगह आगे बढ़ रही है और कांग्रेस हर जगह हार रही है।’ सूचना, पर्यावरण और वन मंत्री ने हालांकि स्पष्ट रूप से किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।

    राजस्थान, गोवा और हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा बढ़ रही है और कांग्रेस घट रही है।’ उन्होंने कहा कि हैदराबाद में पार्टी के पार्षदों की संख्या अब चार से बढ़कर 48 हो गई है और इसी तरह गोवा में पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में जीत दर्ज की। उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में हाल में हुए जिला विकास परिषद के चुनावों में पार्टी प्रभावशाली जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में निकाय चुनाव परिणामों का भी हवाला दिया।

    Share:

    हड़ताल के कारण रेत के भाव में उछाल, धरपकड़ में फिर पकड़ी 8 गाडिय़ां

    Sat Dec 26 , 2020
    इंदौर। रेत व्यापारियों की कल से जारी हड़ताल के कारण रेत के भाव में तो उछाला आना शुरू हो गया है, लेकिन अवैध खनन करने वालों का काम जारी है। कल फिर खनिज विभाग ने 8 गाडिय़ां पकड़ीं। इंदौर में रोजाना 600 रेतभरी गाडिय़ां आती हैं। रेत की कीमत पहले 1000 फीट 45 से 50 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved