अमृतसर (Amritsar)। श्री अकाल तख्त साहिब (Shri Akal Takht Sahib) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (surrender) की सलाह दी है। जत्थेदार ने अमृतपाल को नसीहत देते हुए कहा कि उसे पुलिस के सामने पेश होना चाहिए। हालांकि जत्थेदार ने अमृतपाल सिंह के मामले में सिख युवकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश कर रही है, तो पहले उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को आईजी सीआईडी जसकरन सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के घर का दौरा किया था। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई थी।
अकाल तख्त पर अहम बैठक कल
अमृतपाल को लेकर चल रहीं गतिविधियों के बीच 27 मार्च को श्री अकाल तख्त साहिब पर एक महत्वपूर्ण बैठक (important meeting) होगी। इसमें अलग-अलग सिख संगठनों, टकसालों, संप्रदायों, सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
इसकी अध्यक्षता अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे। इसमें 60 से 70 सिख संगठन व निहंग जत्थेबंदियों को शामिल होने के लिए संदेश भेजा गया है। इसमें किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे। जिन संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं पहुंच सकते व अपने लिखित सुझाव श्री अकाल तख्त साहिब करे ईमेल पर भेज सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved