डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग सात फेरे लिए। जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसका ऐलान किया। आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और संजना को शादी की बधाई दी है। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
Bumrah bowled over by Sanjana 💥
Here’s wishing love, laughter and a happily ever after for @Jaspritbumrah93 and @SanjanaGanesan 👩❤️👨 #OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/tbJ3YXhN2I
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2021
बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी। लेकिन टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को ट्वीट कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी। बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया था कि बुमराह ने बोर्ड को सूचना दी थी कि वह शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए।
View this post on Instagram
बुमराह से कम पॉपुलर नहीं हैं संजना : संजना गणेशन साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved