• img-fluid

    शादी के बंधन में बंधे Jasprit Bumrah, टीवी एंकर Sanjana Ganesan संग लिए सात फेरे

  • March 15, 2021

    डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग सात फेरे लिए। जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसका ऐलान किया। आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और संजना को शादी की बधाई दी है। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

    बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी। लेकिन टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को ट्वीट कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी। बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया था कि बुमराह ने बोर्ड को सूचना दी थी कि वह शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    बुमराह से कम पॉपुलर नहीं हैं संजना : संजना गणेशन साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले कुछ वर्षों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं।

    Share:

    राजनाथ सिंह का दावा- 2022 के चुनाव में 2017 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

    Mon Mar 15 , 2021
    लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को दावा किया कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2017 की अपेक्षा अधिक सीटों पर विजय प्राप्‍त करेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं, 2017 में हुये विधानसभा चुनाव में बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved