नई दिल्ली। आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी (back stress injury) की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर हुई है।
बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी की वजह से पिछले पांच महीने से टीम से बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह जल्द ही बैक सर्जरी करा सकते हैं। बुमराह अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। इसी चोट की वजह से बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल सके थे। वहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में बुमराह सात जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे।
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में BCCI का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को लेकर गंभीर है और उनकी हर तरह से मदद की जा रही है। साथ ही पूरा इलाज भी किया जा रहा है। ऐसे में एनसीए स्टाफ ने ही बुमराह से उनकी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करना का सुझाव दिया। भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एनसीए और बुमराह से बातचीत कर बीसीसीआई जल्द ही सर्जरी और अन्य विकल्पों पर फैसला ले सकता है।
बुमराह के लिए पिछला कुछ समय निराशाजनक रहा है। पिछले अगस्त में पीठ की चोट से पीड़ित होने के बाद से बुमराह ने कई बार वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि, चोट की वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। शुरू में चोट बहुत गंभीर नहीं लग रही थी क्योंकि बुमराह को 12 सितंबर को भारत के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए बुमराह ने 23 और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी दो टी20ई मैच भी खेले।
हालांकि, तीन दिन बाद बुमराह तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में नहीं दिखे। बाद में पता चला कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था जिसमें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर चोट का पता चला था। अगले दिन बुमराह को एनसीए ले जाया गया जहां आगे के स्कैन में पुष्टि हुई कि उनकी चोट गंभीर है। बाद में उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया था। बुमराह ने नवंबर में अपना रिहैब फिर से शुरू किया और दिसंबर में गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था कि सबकुछ सही चल रहा है और बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम मे जोड़ा गया।
बुमराह ने एनसीए में मैच सिमुलेशन अभ्यास भी किया था। जनवरी की शुरुआत में मुंबई में एक फिटनेस ड्रिल के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्हें फिर परेशानी महसूस हुई। स्कैन से पता चला कि उनकी चोट फिर से गंभीर हो गई है और बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर ने गंभीर रूप ले लिया है। इस वजह से बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ एनसीए भी चाहता है कि बुमराह की वापसी तभी हो जब वह पूरी तरह से फिट हों। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी चयनकर्ताओं को उनके मामले मे जल्दबाजी नहीं करने की चेतावनी दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved