नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (fast bowler jasprit bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज (best test bowler) बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने नंबर वन बनने के बाद बुधवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें बुमराह ने उन फैंस पर निशाना साधा है, जो खराब वक्त में उनके साथ नहीं खड़े थे। बुधवार को जारी हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैकिंग में बुमराह ने हमवतन रवि अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को पछाड़ते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की हैं।
विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था और गेंदबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन से शीर्ष स्थान हासिल किया। गेंदबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे और पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और बिशन बेदी यह उपलब्धि हासिल हुई है।
हालांकि बुमराह इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नजर नहीं आए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक में लिखा है कि समर्थन बनाम बधाई। समर्थन वाली तस्वीर में स्टैंड में सिर्फ एक शख्स नजर आ रहा है, जबकि बधाई देने वाली तस्वीर में हजारों लोग नजर आ रहे हैं।
Instagram story by Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/mpVynVcVjb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2024
इस पोस्ट के जरिए तेज गेंदबाज ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जोकि उनके बुरे वक्त में उनका साथ छोड़ चुके थे और इसमें फैंस का रोल काफी अहम रहा था। बुमराह पिछले साल वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में है। वह वनडे विश्व कप 2023 में 11 मैच में 20 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved