img-fluid

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास, बनें एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

January 04, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series)का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी(last test match sydney) में खेला जा रहा है। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बिशन बेदी को पछाड़ा है। जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट चटका चुके हैं।


इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 शिकार किए थे, मगर अब बुमराह ने लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुमराह ने लाबुशेन से पहले उस्मान ख्वाजा का शिकार किया था।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

32 विकेट- जसप्रीत बुमराह 2024/25 में

31 विकेट- बिशन बेदी 1977/78 में

28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में

25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में

25 विकेट- कपिल देव 1991/92 में

बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 के स्कोर पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया है। उनकी जगह टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट गंवा चुका है।

Share:

MP : बवाल के बाद मुख्यमंत्री यादव का फैसला, पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

Sat Jan 4 , 2025
भोपाल. धार (dhaar) जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया (Pithampur Industrial Area) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे (toxic waste) के निपटान लेकर शुक्रवार को दिन भर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम हुआ. कई लोगों ने आत्मदाह तक की कोशिशें कीं. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव (mohan yadav) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved