नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने मेलबर्न टेस्ट (melbourne test)में 19 साल के सैम कॉन्सटस को डेब्यू(Sam Constus gets debut) का मौका दिया। अपने पहले ही मैच में इस 19 साल के खिलाड़ी(this 19 year old player) ने एक के बाद एक सूर्खियां बटोरी। सबसे पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर अटैक कर बेबाकी से बल्लेबाजी की और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं कुछ देर बाद उनकी विराट कोहली से भी जुबानी जंग हुई थी। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी तो सैम मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, मगर जसप्रीत बुमराह ने दूसरी इनिंग में उन्हें आउट कर आईना दिखाया है।
पहली पारी में 60 रन बनाने वाले सैम कॉन्सटस को इस बार जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया और 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैम को आउट करने के लिए बुमराह ने इनस्विंग का जाल भुना, पहले दो तीन गेंदें उन्होंने विकेट के करीब डाली, मगर विकेट वाली गेंद बुमराह ने थोड़ी आगे फेंकी और स्टंप पर निशाना साधा। बुमराह इस प्लान में सफल हुए और उन्होंने सैम कॉन्सटस को क्लीन बोल्ड किया।
MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
सैम कॉन्सटस को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन देखने वाला था। उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों से शोर मचाने को कहा और कॉन्सटस से मजे लिए। भारतीय पारी के दौरान कॉन्सटस भी ऐसे ही मजे ले रहे थे। देखें वीडियो-
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved