img-fluid

पिटाई के बाद आपा खो बैठे जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज करुण नायर से जा भिड़े; रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

  • April 14, 2025

    नई दिल्ली । ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है जब जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) मैदान पर अपना आपा खोकर विपक्षी टीम(Opposition Team) के खिलाड़ियों के साथ बहस (Discussion)करते हुए नजर आते हैं। आखिरी बार फैंस ने ऐसा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान देखा था जब बुमराह की बहस ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से हुई थी। अब आईपीएल में भी बुमराह को ऐसा करता देख सब हैरान थे। इस बार बुमराह के निशाने पर और कोई नहीं भारतीय बल्लेबाज करुण नायर थे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बुमराह और करुण नायर के बीच कुछ बहस हुई जिसका मजा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया। वहीं हार्दिक पांड्या बीच बचाव करते हुए नजर आए।


    यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 6ठे ओवर के बाद की है, जब करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह की पिटाई की थी। बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन बटोर इस भारतीय बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर अपना 11वां आईपीएल अर्धशतक जड़ा था। नायर ने बुमराह के इस ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया था।

    ओवर की आखिरी गेंद पर जब नायर दो रन ले रहे थे, तभी उनकी टक्कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर जसप्रीत बुमराह से हुई थी। हालांकि नायर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। मगर जब टाइम आउट हुआ तो जसप्रीत बुमराह अपनी टीम से अलग आकर करुण नायर से बहस करते हुई दिखाई दिए। रोहित शर्मा ने इस नोक-झोंक का खूब आनंद उठाया, वहीं हार्दिक पांड्या बीच बचाव करते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आप भी देखें-

    कैसा रहा दिल्ली वर्सेस मुंबई मैच?

    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 तो रिकलटन ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया। इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन जरूर बनाए, मगर अन्य बल्लेबाजों से साथ ना मिलने की वजह से उनकी इस शानदार पारी पर पानी फिर गया। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ढेर हो गई। करण शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

    जिस दिन हम सत्ता में आए, उस दिन उखाड़ कर फेंक देंगे वक्फ कानून, बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद (Congress MP) इमरान मसूद (Imran Masood) का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में इमरान मसूद वक्फ बिल (Waqf law) को लेकर यह कहते नजर आ रहे थे कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved