नई दिल्ली। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (England opener Jason Roy) ने खुद को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Upcoming Indian Premier League-IPL) सीजन से हटा लिया है। उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। रॉय ने बॉयो-बबल की कठिनाइयों का हवाला देते हुए खुद को सीजन से हटाया है। बताया जा रहा है कि रॉय ने एक हफ्ते पहले ही फ्रेंचाइजी को अपना निर्णय बता दिया था।
2020 में भी नहीं खेले थे रॉय
यह दूसरा मौका है जब रॉय ने IPL में खरीदे जाने के बावजूद हटने का फैसला लिया है। इससे पहले 2020 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन वह निजी कारणों से हट गए थे।
परिवार से दूर नहीं रहना चाहते रॉय
टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और इसकी समाप्ति 29 मई को होनी है। इस साल जनवरी में ही रॉय दूसरी बार पिता बने हैं और यदि वह IPL में हिस्सा लेते तो उन्हें दो महीने तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता। पूरे सीजन में टीमें बबल का हिस्सा रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल लीग के आयोजकों ने सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों से पूरा प्रोटोकॉल शेयर नहीं किया है।
पहले भी अलग-अलग कारणों से हट चुके हैं कई खिलाड़ी
रॉय IPL से हटने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं और उनसे पहले भी कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से लीग से हट चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने लीग को बीच में ही निजी कारणों से छोड़ा है। पिछले सीजन IPL पहले 29 मैचों के बाद बबल में कोरोना मामलों के कारण रोक दिया गया था। इसके बाद दूसरा चरण UAE में खेलने के लिए कई खिलाड़ी वापस नहीं आए थे।
ऐसा रहा है रॉय का IPL करियर
रॉय अब तक DC, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। यदि वह इस सीजन खेलते तो टाइटंस उनकी चौथी फ्रेंचाइजी हो जाती। 2021 की नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे, लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें SRH ने साइन किया था। अब तक खेले 13 IPL मैचों में रॉय ने 29.90 की औसत के साथ 329 रन बनाए हैं। रॉय ने IPL में दो अर्धशतक लगाए हैं।
PSL में अच्छा रहा था रॉय का प्रदर्शन
हाल ही में रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लिया था और यह टूर्नामेंट भी बॉयो-बबल में ही खेला गया था। टूर्नामेंट में केवल छह मैच खेलने के बावजूद रॉय सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए रॉय ने 50.50 की औसत और 170.22 की स्ट्राइक-रेट के साथ 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved