नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के छोटे से शहर उडुपी की डिजिटल (digital) बदलाव समाधान फर्म रोबोसॉफ्ट टेक्नोलॉजिज (robosoft technologies) ने 805 करोड़ रुपये में कंपनी की बिक्री के लिए जापान की कंपनी टेक्नोप्रो होल्डिंग्स (Technopro Holdings) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि रोबोसॉफ्ट Robosoft की स्थापना रोहित भट्ट ने वर्ष 1996 में कर्नाटक के एक छोटे से शहर उडुपी में की थी। यह शहर मुख्य तौर पर कृष्ण के मंदिर और अपने व्यंजन के लिए जाना जाता था। अपने पहले ग्राहक ऐपल के साथ रोबोसॉफ्ट ने तमाम सॉफ्टवेयर समाधान तैयार किए। तब से इसने दुनिया भर में ग्राहकों की मांग अनुरूप डिवाइस ड्राइवर, गेम, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और इमेजिंग सॉफ्टवेयर विकसित किए हैं।
RoboSoft के संस्थापक रोहित भट ने कहा कि लोगों को यह गलतफहमी होती है कि जॉब पाने या कुछ बड़ा काम करने के लिए बड़े शहर में रहना जरूरी है। रोहित ने बताया कि जब रोबोसॉफ्ट उडुपी शिफ्ट हुई तभी उसे एचपी से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला। एचपी ने रोहित की कंपनी को हर तरह के प्रिंटर के लिए डिवाइस ड्राइवर चाहिए। Robosoft अब भारत के बेस्ट एप डेवलपर बन चुका है। पिछले महीने ही भारत की इस कंपनी को एक जापानी फर्म ने 800 करोड़ रुपये में खरीदा है। साल 1996 में भट को पहला ग्राहक एपल मिला था। कामकाज के हिसाब से रोबो सॉफ्ट को पहला प्रोजेक्ट मैक प्लेटफॉर्म के लिए जापानी वर्ड प्रोसेसर बनाने के लिए मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved