टोक्यो। जापान के अरबपति बिजनेसमैन (Billionaire Businessman of Japan)की युवा पत्नी को अरेस्ट(Wife Arrested) कर लिया गया है. 25 साल की साकी सुडो (Saki sudo) पर आरोप है कि उसने अपने 77 साल के पति डॉन जुआन(Don Juan) की हत्या(Murder) की है. महिला ने डॉन जुआन (Don Juan) को शादी करने के महज तीन महीनों के अंदर उसे जहर देकर मार डाला.
डॉन जुआन (Don Juan) उर्फ कोसुके नोजाकी(Kosuke Nozaki) जापान के रसूखदार बिजनेसमैन में शुमार किए जाते रहे हैं. कोसुके नोजाकी(Kosuke Nozaki) का रियल ईस्टेट और शराब का कारोबार था. तीन साल पहले मई के महीने में उनकी मौत हो गई थी और उनके शरीर से खतरनाक ड्रग्स सामने आया था. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मरने से पहले वे अपनी पत्नी के साथ ही मौजूद थे.
नोजाकी सबसे पहले चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2016 में अपनी ऑटोबायोग्राफी छापी थी. इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने दावा किया था कि वे 4 हजार महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं और उन्होंने इन महिलाओं को लाखों-करोड़ों रुपये दिए हैं. डॉन जुआन अपने आपको स्पैनिश प्लेबॉय के तौर पर देखते थे.
नोजाकी वाकायामा में मौजूद अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस ने केस की छानबीन करने के बाद पाया था कि उन्हें जहर देकर मारा गया था और ये सुसाइड का केस नहीं है. पुलिस ने कहा कि मरने से पहले नोजाकी अपनी पत्नी के साथ डिनर कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, सुडो ने इंटरनेट पर जहरीले ड्रग्स के बारे में रिसर्च किया था और उसे अपने पति को दे दिया था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है कि इस महिला ने अपने पति को क्यों मारा लेकिन ये बात कंफर्म थी कि नोजाकी ने अपनी वसीयत में कहा था कि वो 1.3 बिलियन युआन की अपनी प्रॉपर्टी को शहर की तरक्की के लिए दान करना चाहते थे. नोजाकी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि उनका पैसा कमाने का एक अहम मकसद ये भी है कि वो आकर्षक महिलाओं को डेट करना चाहते हैं. ये उनका पैसा कमाने का काफी बड़ा मोटिवेशन था. रिपोर्ट्स के अनुसार, नोजाकी ने सपोरो की रहने वाली सुडो से पूछा था कि क्या वो उनकी जिंदगी की आखिरी महिला बनना पसंद करेंगी? स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुडो ने इस रिश्ते के लिए हामी भर ली थी लेकिन उन्होंने ये बात अपने घर पर नहीं बताई थी. उन्होंने अपने घरवालों से नोजाकी के साथ रिश्ते को छिपा कर रखा था और वे अपने घरवालों को कहती थीं कि वे स्टॉक ट्रेडिंग के सहारे अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं.