• img-fluid

    जापानी शख्स बना कुत्ता , मॉर्निंग वॉक पर निकला तो कुत्तों ने किया हमला

  • August 01, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) जापान (Japan) से एक अजीबोगरीब मामला (Case) सामने आया है। यहां एक शख्स 22 हजार डॉलर खर्च कर कुत्ता बना और रविवार सुबह पहली बार मॉर्निंग (Morning) वॉक (walk) पर निकला। इस दौरान दूसरे कुत्तों ने उस पर आक्रमण भी किया। कुत्ता बने युवक का नाम टैको है। टैको ने महंगी सर्जरी कराकर कुत्ते का रूप ले लिया है। टैको का बचपन से ही जानवर बनने का शौक था।


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़ेपपेट नाम की एक कंपनी ने इस जापानी शख्स को कुत्ते के रूप को बनाने में मदद की है. कंपनी को ऐसा करने में कुल करीब 40 दिन लगे हैं. इस शख्स ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ता का रूप धारण किया है. जिसको लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस शख्स को कोल्ली कुत्ते की तर्ज पर बनाया गया है. यह चार पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा दिखता है.

    बताया ऐसा करना था जिंदगी का सपना

    आदमी से कुत्ता बने इस जापानी शख्स ने बताया है कि ये उनके जिंदगी का सपना था. इस शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया है. इस चैनल पर कुल 31,000 सब्सक्राइबर हैं और वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में टोको को गले में पट्टा डालकर सैर के लिए ले जाते हुए देखा जा सकता है. मानव कुत्ता पार्क में अन्य कुत्तों को सूंघते हुए और जानवरों की तरह फर्श पर लोटता हुए दिख रहा है.

    Share:

    Bank Holiday: अगस्त में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अगस्त महीने (August 2023) की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समेत कई ऐसे मौके होंगे जब बैंकों में कामकाज नहीं (no work in banks) होगा। अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक कुल 14 दिन (Bank Holiday) बंद रहेंगे। इनमें से सभी रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved