img-fluid

Assam में जापानी बुखार का कहर, आठ नए मरीज मिले, एक की मौत

July 31, 2022

गुहावटी। असम (Assam) में जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां शनिवार को जापानी बुखार के आठ नए मामले (eight new cases) दर्ज किए गए इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत (death of another person) हो गई। इसी के साथ इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है और कुल मामले 302 हो गए हैं।

इन जिलों में जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) के मामले
सरकारी बुलेटिन के अनुसार, जापानी बुखार से मौत का मामला चिरांग जिले से सामने आया है। वहीं बारपेटा में तीन और बक्सा, बोंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुरी में एक-एक ताजा जापानी बुखार के मामले सामने आए। वहीं इससे पहले असम में शुक्रवार को जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) के सात मामले और तीन लोगों की मौत हुई थी।


वर्तमान में, दक्षिण सलमारा दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर सभी जिले इस बीमारी से प्रभावित हैं। नागांव में इस तरह के सबसे अधिक 44 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद जोरहाट में 39 और गोलाघाट में 34 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरल मस्तिष्क संक्रमण है जो मच्छरों के काटने से फैलता है।

रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों और 10 जिला अस्पतालों में इस बीमारी से प्रभावित मरीजों की पहचान और इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफेलाइटिस पर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है।

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम द्वारा बताए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों का पता लगाने, प्रबंधन और रेफरल के लिए किया जा रहा है।

Share:

US President जो बाइडन फिर हुए कोरोना संक्रमित

Sun Jul 31 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। वहीं डॉक्टरों की सलाह पर वह फिर से एकांतवास में रहेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति बाइडन कोरोना संक्रमित हो गए थे। राष्ट्रपति के चिकित्सक केविन ओ’कॉनर ने बताया कि 79 वर्षीय जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved