img-fluid

दिल्ली में जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक, मच्छरों से फैलने वाली ये बीमारी है जानलेवा

November 28, 2024

डेस्क: डेंगू (Dengu) बुखार (Fever) की तरह यह बिमारी भी मुख्य रूप से मच्छर (Mosquito) के काटने से फैलती है. बर्ड फ्लू की तरह ही यह बीमारी भी इंसानों में जानवरों से फैलती है, जिसका नाम जापानी इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) बुखार है. इस बीमारी का एक मामला सामने आया है. इससे सावधानी बरतना जरूरी है.

म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली ( MCD) के मुताबिक, दिल्ली के वेस्ट जोन में बान्दीपुर इलाके में एक केस सामने आया है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इंसेफेलाइटिस बुखार काफी खतरनाक है. इसको दिमागी बुखार भी कहते हैं. जापानी इंसेफेलाइटिस एक वायरल बीमारी है जो जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (Virus) के कारण होती है. यह वायरस मच्छरों से फैलता है, साथ ही यह जानवरों, पक्षियों, सूअरों से भी फैलता है. मच्छर इस वायरस से संक्रमित जानवरों को अगर काट ले और फिर किसी मनुष्यों को काट ले तो ये वायरस इंसान के शरीर में चला जाता है और जापानी इंसेफलाइटिस बुखार का कारण बनता है.


क्या होते हैं लक्षण?

  1. बुखार
  2. सिरदर्द
  3. मांसपेशियों में दर्द
  4. सिर दर्द के साथ उल्टी
  5. दौरे पड़ना

जेई की पहचान के लिए सेरेब्रोस्पाइनल फ्लुइड टेस्ट किया जाता है. ब्लड टेस्ट में जेईवी के प्रति एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है. ये बुखार अगर दिमाग में चला जाता है तो इसको कंट्रोल करना मुश्किल होता है. ये मौत का कारण भी बन सकता है. बच्चों में इस बुखार के ज्यादा मामले सामने आते हैं. इस बीमारी की मृत्यु दर काफी ज्यादा है और जो लोग बच जाते हैं वे न्यूरोलॉजिकल सीक्वेल की कई डिग्री से पीड़ित हो सकते हैं.

Share:

राजकुमार राव ने शादी में पत्नी पत्रलेखा से क्यों लगवाया सिंदूर

Thu Nov 28 , 2024
मुंबई। राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkumar Rao and Patralekha) ने साल 2021 में शादी की थी। दोनों की शादी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। एक वीडियो जो सबसे ज्यादा पसंद किया गया था वो था जब पत्रलेखा ने राजकुमार के सिंदूर भरा था जो आम तौर पर लड़का, लड़की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved