बीजिंग। जापान के विदेश मंत्रालय (Japan’s Foreign Ministry) ने बुधवार को कहा कि बीजिंग में जापानी राजनयिक को हिरासत (Japanese diplomat detained in Beijing) मे लेने और उनसे पूछताछ करने के मामले में उसने चीन (China) के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए माफी मांगने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जापानी दूतावास (Japanese Embassy) के राजनयिक को सोमवार को ड्यूटी के दौरान पकड़ा गया और उन्हें कई घंटे हिरासत में रखा गया. मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक अपना कर्तव्य निभा रहे थे और इस तरह हिरासत में लिया जाना राजनयिक संबंधों पर आधारित वियना समझौते का उल्लंघन है जोकि राजनयिकों के खिलाफ मेजबान देशों में कार्रवाई से संरक्षण प्रदान करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved