• img-fluid

    जापान : अब दुनिया की पहली ‘डुअल-मोड व्हीकल’ सेवा शुरू, सड़क के साथ रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ेगा वाहन

  • December 25, 2021

    नई दिल्‍ली । आपने आमतौर पर बस को सड़कों पर और ट्रेन को लोहे की बनी पटरियों पर दौड़ते देखा होगा. अब दुनिया की पहली ‘डुअल-मोड व्हीकल’ सेवा (Dual-mode vehicle service) शुरू हो गई है, जिसमें एक बस को ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते देखा जा सकेगा. जी हां, जापान में DMV सेवा का परिचालन शुरू किया गया है.


    दरअसल DMV एक मिनीबस की तरह दिखती है और सड़क पर सामान्य रबर के टायरों पर चलती है. वहीं जब इसके टायरों को इंटरचेंज किया जाता है, तो स्टील के पहिये वाहन को रेल ट्रैक पर उतारते हैं, जिसके बाद यह प्रभावी रूप से इसे ट्रेन की गाड़ी में बदल दिया जाता है.

    लोकल ट्रांसपोर्ट कंपनियों को होगा मुनाफा
    जब DMV रेल ट्रैक पर चल रही होती है तो रेलगाड़ी के पहिए आगे के टायरों को ट्रैक से ऊपर उठा लेते हैं जबकि पीछे के पहिए DMV को रेलवे लाइन पर आगे की ओर धकेलने के लिए नीचे बने रहते हैं. फिलहाल डीएमवी का संचालन Asa Coast Railway company कर रही है. जिसके सीईओ का कहना है कि यह DMV सिकुड़ती आबादी वाले कायो जैसे छोटे शहरों की मदद कर सकते हैं, जहां लोकल ट्रांसपोर्ट कंपनियां प्रॉफिट के लिए संघर्ष करती हैं.

    Asa Coast Railway company का कहना है कि डीएमवी में 21 यात्रियों को बैठाया जा सकता है. DMV 60 किमी / घंटा (37 मील प्रति घंटे) की गति से रेल पटरियों पर दौड़ सकता है. वहीं आम सड़कों पर लगभग 100 किमी / घंटा (62 मील प्रति घंटे) की तेजी से जा सकता है.

    Share:

    Merry Christmas: ईसा मसीह के वे 5 चमत्कार, जो हैं उनके ईश्वर पुत्र होने के प्रमाण

    Sat Dec 25 , 2021
    नई दिल्ली। आज 25 दिसंबर 2021 को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas Day) का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया (celebrated with joy) जा रहा है. ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्मदिन के मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा। ईसा मसीह ​को प्रभु यीशु भी कहा जाता है. उनको ईश्वर पुत्र माना जाता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved