img-fluid

Japan: स्वेच्छा से यौन संबंध बनाने की उम्र 13 से बढ़ा हुई 16 साल, संसद में नया कानून पारित

June 17, 2023

टोक्यो (Tokyo)। बच्चों और महिलाओं (children and women) की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य (Safety and health) के मद्देनजर जापान की संसद (parliament of japan) ने शुक्रवार को स्वेच्छा से यौन संबंध बनाने की उम्र 13 से बढ़ाकर 16 (consensual sex age Raised 13 to 16) कर दी। बीती एक सदी से अधिक समय तक इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया था और यह दुनिया में सबसे कम थी।


दरअसल, यौन अपराधों के पीड़ितों को सुरक्षा देने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से जापान की संसद में शुक्रवार को नया कानून पारित किया गया। इसके तहत यौन अपराधों से संबंधित पुराने कानून में संशोधन और समलैंगिक संबंधों के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के भी प्रावधान किए गए हैं।

जापान ने 2017 में 110 वर्षों में पहली बार यौन अपराधों पर अपने आपराधिक कानून को संशोधित किया था। यहां यौन शोषण के मामलों में खासी संख्या में आरोपी बरी हो रहे थे और महिलाओं की सहमति के बिना यौन संबंधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। इससे जनता में गुस्सा पनप रहा था।

Share:

जर्मन ब्रोकरेज हाउस की चेतावनी, मानसून में देरी से बढ़ेगी महंगाई! सब्जियां होंगी महंगी

Sat Jun 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मई (May) महीने में भले ही खुदरा महंगाई दर (retail inflation rate) 25 महीने के निचले लेवल (25 months low) 4.25 फीसदी (4.25 percent) पर आ गई हो. लेकिन महंगाई ( Inflation) को लेकर चिंताएं अभी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है। जर्मन ब्रोकरेज हाउस डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved