• img-fluid

    Japan ने China को जवाब देने कुछ इस तरह की तैयारी, पहली बार US-France के साथ युद्धाभ्यास

  • December 07, 2020


    टोक्यो । चीन (China) की बढ़ती दादागिरी के जवाब में जापान (Japan) ने एक मजबूत प्लान तैयार किया है. जापान अगले साल अमेरिका और फ्रांस की नौसेना के साथ बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने वाला है. खास बात यह है कि जापान ने इससे पहले इन दोनों देशों के साथ कोई त्रिपक्षीय युद्धाभ्यास नहीं किया है. लिहाजा समझा जा सकता है कि दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव और मनमानी से जापान किस कदर आजिज आ गया है.

    जापान (Japan) और चीन (China) के रिश्तों में पिछले कुछ वक्त में ज्यादा तल्खी आई है. चीनी नौसेना और वायुसेना ने जापानी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशों को भी अंजाम दिया है. अब जापान चीन के खिलाफ एक नई तिकड़ी (Japan, France, America) बनाकर ड्रैगन को यह दर्शाना चाहता है कि उसकी हर हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा. तीनों देशों के बीच यह युद्धाभ्यास अगले साल मई में होगा.

    जापानी अखबार सैंकेई शिम्बुन (Sankei Shimbun) की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धाभ्यास जापान के एक निर्जन द्वीप पर समुद्री और जमीनी इलाकों में किया जाएगा. इस दौरान तीनों देशों की नौसेना प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य की तैयारियों पर गौर करेंगी. हालांकि, इसका प्रमुख उद्देश्य चीन के खिलाफ रक्षात्मक तैयारियों को बढ़ाना है.

    Japan-France सहयोग दिखेगा
    जापानी मीडिया की रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास को लेकर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. हालांकि, फ्रांसीसी नौसेना के प्रमुख एडमिरल पियरे वांडियर (Admiral Pierre Vandier) ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इससे जापान-फ्रांस सहयोग का संदेश भी जाएगा.

    ये है विवाद और उसका कारण
    चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर स्थित द्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों देश इन निर्जन द्वीपों पर अपना दावा जताते हैं, जिन्हें जापान में सेनकाकू और चीन में डियाओस के नाम से जाना जाता है. इन द्वीपों का प्रशासन 1972 से जापान के हाथों में है. वहीं, चीन का दावा है कि ये द्वीप उसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं लिहाजा जापान को पीछे हट जाना चाहिए. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी तो इस पर कब्जे के लिए सैन्य कार्रवाई तक की धमकी तक दे चुकी है.

    Share:

    किसानों के प्रदर्शन पर सनी देओल ने कहा- कोई बीच में ना आए, यह किसान और हमारी सरकार का मामला

    Mon Dec 7 , 2020
    चंडीगढ़ । केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन जारी है। ऐसे में बॉलिवुड ऐक्टर (Bollywood actor) और गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद (MP from Gurdaspur) सनी देओल (Sunny Deol) ने बड़ा बयान दिया है। सनी देओल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved