टोक्यो. जापान (Japan) के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर (Medical helicopter) समुद्र (sea) में दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया। हादसे में मरीज और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। जापान के तट रक्षक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे के बाद तीन लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल हुई है। जिनकी जान बचाई गई, उनमें पायलट हिरोशी हमादा (66), हेलीकॉप्टर मैकेनिक काजुतो योशिताके और एक 28 साल की नर्स सकुरा कुनीताके शामिल हैं।
मृतकों और जिंदा बचे लोगों की पहचान हुई
जानकारी के मुताबिक, तट रक्षक ने उन्हें तब बचाया, जब वे पानी में लाइफसेवर से चिपके हुए पाए गए। तीनों को हाइपोथर्मिया हुआ था, लेकिन वे होश में थे। हादसे में मेडिकल डॉक्टर केई अरकावा (34), 86 साल के मरीज मित्सुकी मोटोइशी और उनकी देखभाल करने वाले 68 साल के काजुयोशी मोटोइशी की मौत हो गई। उनके शव बाद में जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए तलाशी अभियान चलाकर बरामद किए गए।
फुकुओका के एक अस्पताल की ओर जा रहा था हेलीकॉप्टर
बचाव अभियान के तहत तटरक्षक बल ने दो विमानों और तीन जहाजों को क्षेत्र में उतारा। तटरक्षक बल के मुताबिक, हेलीकॉप्टर नागासाकी प्रांत के एक हवाई अड्डे से फुकुओका के एक अस्पताल की ओर जा रहा था। तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक बल ने सोमवार को कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved