img-fluid

हीटवेव से झुलस रहा है जापान, 1875 से अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी

June 30, 2022


टोक्यो: जापान भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है. 1875 में जब से यहां गर्मी का रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ तब से अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी है. चिलचिलाती गर्मी की वजह से बिजली कमी की भी आधिकारिक चेतावनी दी गई है और लोगों से जहां तक संभव हो सके बिजली बचाने का की गुजारिश की जा रही है. लेकिन वहीं सरकार लगातार लोगों को हीटस्ट्रोक से बचने के लिए एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है क्योंकि गर्मी के वजह से अस्पतालों में लगातार मामले बढ़ रहे हैं.

मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में गर्मी का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की है. मानव जनित जलवायु परिवर्तन की वजह से लू का दौर लगातार, अधिक तीव्र और लंबे समय तक बना रह रहा है. औद्योगिक युग की शुरूआत से अब तक दुनिया का तापमान में पहले ही 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो चुकी है. और अगर दुनिया भर की सरकारे उत्सर्जन में कमीं नहीं लाती है तो यह दौर जारी रहेगा.


टोक्यो में लगातार पांचवें दिन 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इस बीच राजधानी के उत्तर-पश्चिम के शहर इसेसाकी में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो जापान में जून में रिकॉर्ड किया गया सबसे अधिक तापमान था.

जून आमतौर पर जापान में बारिश का मौसम होता है लेकिन जापान के मौसम विभाग ने टोक्यो और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम के अंत की घोषणा की. यह घोषणा सामान्य से 22 दिन पहले आई थी. 1951 के बाद पहली बार इस तरह की घोषणा की गई है. वहीं भयानक गर्मी के चलते हीटस्ट्रोक के मामलों में इज़ाफा हुआ है और बुधवार को करीब 76 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा.

वही बिजली संकट को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने लोगो से बिजली खपत कम करने का आह्वान किया है. साथ ही देश के बुजुर्गों को हीटस्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए बिजली का इस्तेमाल संयम बरतते हुए करने की सलाह दी है.

Share:

लॉन्च हुई नई Maruti Brezza, लुक में धांसू और माइलेज भी जबरदस्त, ये है कीमत

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति (Maruti Most Awaited SUV Launch) की नई ब्रेजा लॉन्च (Maruti Brezza 2022 Launch) हो गई है. कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में इस बार बहुत कुछ नया है, कई फीचर्स भी अनोखे हैं. सबसे बड़ी बात ये मारुति की पहली ऐसी कार होगी जिसमें सनरूफ (Maruti’s First […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved