टोक्यो। चीन का मुकाबला करने के लिए जापान ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। उसने अगले रक्षा बजट में रिकॉर्ड 53 बिलियन डालर (3.98 लाख करोड़ भारतीय रुपये) का प्रावधान किया है। रक्षा बजट से वह विशेषतौर पर राडार में न आने वाले युद्धक विमान और लंबी दूरी की मिसाइलों की खरीद करेगा। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी है। सुगा ने पूर्व प्रधानमंत्री की ही नीति को आगे बढ़ाने का काम किया है।
जापान लंबी रेंज की मिसाइलों से देश की सुरक्षा बढ़ाना चाहता है जापान की सेना इस बजट में नए विमान, मिसाइल, अधिक रेंज वाले विमान ले जाने वाले कैरियर की व्यवस्था कर रही है। जापान लंबी रेंज की मिसाइल खरीद कर अपने हथियारों की जद में चीन, उत्तरी कोरिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों को लाना चाहता है। लंबी रेंज की मिसाइलों के माध्यम से वह दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के ओकिनावान द्वीपों की भी सुरक्षा बढ़ाना चाहता है।
चीन से मुकाबला करने के लिए जापान नए युद्धपोत खरीदकर समुद्र में मारक क्षमता बढ़ागा समुद्र में मारक क्षमता बढ़ाने के लिए नए युद्धपोत भी खरीदे जा रहे हैं। उसका मकसद अपने दुश्मन देश चीन से सशक्त रूप से मुकाबला करना है। ज्ञात हो कि चीन ने भी अपने रक्षा बजट को तीन दशक में सबसे ज्यादा लगभग 6.6 फीसद बढ़ा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved