• img-fluid

    जापान : प्रधानमंत्री का पद छोड़ेंगे फूमियो किशिदा, पार्टी अध्यक्ष का अगला चुनाव लड़ने से किया इनकार

  • August 14, 2024

    टोक्यो। जापान ,(Japan)  के प्रधानमंत्री (Prime Minister) फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने अगले महीने प्रधानमंत्री पद छोड़ने का एलान किया है। किशिदा ने कहा कि वह सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष (president) पद का चुनाव (election) नहीं लड़ेंगे और अगले महीने नए अध्यक्ष का चुनाव होते ही पीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। किशिदा के इस फैसले का मतलब है कि वह अगले महीने एलडीपी के नए नेता के चुनाव तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे।


    क्या इन वजहों से किशिदा ने पीएम पद छोड़ने का किया एलान
    जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी इन दिनों विवादों में है और इसके यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंधों को लेकर हुए खुलासे और बीते साल दिसंबर में राजनीतिक फंडिंग को लेकर हुए विवाद से पार्टी नकारात्मक कारणों से चर्चा में रही। साथ ही किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिर रही है और यह पिछले आठ महीने से सिर्फ 20 प्रतिशत के आसपास ही है। पार्टी में ही मौजूदा किशिदा सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं और पार्टी नेताओं का कहना है कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में अगला आम चुनाव जीतना बेहद मुश्किल है। बता दें कि जापान में अगले अक्तूबर में चुनाव होने हैं।

    फूमिया किशिदा ने अक्तूबर 2021 को जापान के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। किशिदा ने योशीहाइद सुगा की जगह ली थी। गौरतलब है कि बीते अप्रैल में जापान के कई शहरों में उपचुनाव हुए थे, जिनमें नागासाकी, शिमाने और टोक्यो जैसे शहर शामिल हैं। उस उपचुनाव में एलडीपी को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त भी किशिदा के इस्तीफे की मांग हुई थी, लेकिन किशिदा ने उस वक्त पद छोड़ने से इनकार कर दिया था। इससे साफ है कि किशिदा पर लंबे समय से पद छोड़ने का दबाव था और अब आखिरकार उन्होंने पद छोड़ने का एलान कर दिया है।

    Share:

    इस्राइल के दक्षिणपंथी नेता ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में की प्रार्थना, अरब समेत पश्चिमी देश भी हुए नाराज

    Wed Aug 14 , 2024
    तेल अवीव। गलवार को इस्राइल (Israel) के एक दक्षिणपंथी (right-wing) नेता (leader) द्वारा पूर्वी यरुशलम (Jerusalem) स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर (Al-Aqsa Mosque complex) में प्रार्थना करने के बाद पूरी दुनिया में इसकी आलोचना कर रही है। दरअसल अल-अक्सा मस्जिद परिसर को लेकर विवाद है और अल-अक्सा मस्जिद परिसर में यहूदियों के प्रार्थना पर प्रतिबंध है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved