इंदौर। दिसंबर में कई जगह मेगा ब्लॉक झेलने के बाद अब रेल यात्रियों को जनवरी में एक बार फिर मुसीबतें झेलना पड़ेंगी। अलग-अलग तारीखों में इंदौर आने-जाने वाली छह ट्रेन निरस्त की जा रही हैं, जबकि तीन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला लिया गया है। यह सब भोपाल-निशातपुरा रेल खंड में तीसरी लाइन संबंधी कार्यों के कारण रेलवे द्वारा लिए गए मेगा ब्लॉक के कारण हो रहा है।
पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10, 12 और 15 जनवरी को इंदौर-वाराणसी के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, 9, 11 और 14 जनवरी को वाराणसी-इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह 15 जनवरी को इंदौर से चलकर कोच्चुवैली जाने वाली और 13 जनवरी को कोच्चुवैली से इंदौर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की गई है। 10, 12 और 15 जनवरी को महू से इंदौर होते हुए रीवा तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, जबकि 9, 11 और 14 जनवरी को रीवा से इंदौर होते हुए महू के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। ब्लॉक के कारण 9 से 16 जनवरी तक इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस और 10 से 17 जनवरी तक छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस (19303) को 11 से 15 जनवरी और भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस (19304) को 12 से 16 जनवरी तक रद्द किया गया है। 14 जनवरी को महू से इंदौर होते हुए यशवंतपुर के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त किया गया है।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
1. 10 और 15 जनवरी को इंदौर से पटना के लिए चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस को तय रूट के बजाय मक्सी-रूठियाई-बीना होते हुए चलाया जाएगा।
2. 10 और 12 जनवरी पटना से इंदौर के लिए चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस भी वाया बीना, रूठियाई, मक्सी होते हुए चलेगी।
3. 13 जनवरी को इंदौर से पटना के लिए बीच चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) भी वाया मक्सी-रूठियाई-बीना चलेगी।
4. 15 जनवरी को पटना से इंदौर के लिए चलने वाली गाड़ी पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19322) मक्सी-रूठियाई-बीना होकर चलेगी।
5. 10 जनवरी को बरेली से इंदौर के लिए चलने वाली गाड़ी साप्ताहिक बरेली-इंदौर एक्सप्रेस ग्वालियर, गुना, मक्सी होकर चलेगी।
6. 11 जनवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-बरेली वीकली एक्सप्रेस मक्सी, गुना, ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved