इंदौर। इंदौर में क्राइसिस मैनज्मेंट कमिटी (Crisis Management Committee) की बैठक में अब जनता कर्फ़्यू (Janta Curfew) को 7 मई बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पूर्व में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 7 मई तक लॉकडाउन लगाया था। परंतु 8 और 9 मई को शनिवार और रविवार (Saturday and Sunday) होने के कारण इंदौर (Indore) में जनता कर्फ़्यू ये दो दिन भी जनता कर्फ़्यू का पालन किया जाएगा। अर्थात् 10 मई सुबह 6 बजे तक इसका पालन किया जाएगा।
जिस प्रकार से अभी चल रहा है, इसी प्रकार से सख्ती के साथ लोगों को आगे भी रहना होगा। जिनती छूट अभी दी गई है, उतनी ही छूट आगे भी जारी रहेगी। कर्फ़्यू के दौरान होटल-रेस्टोरेंट (Hotel and Restaurant) से होम डिलीवरी (Home Delivery) पर रोक रहेगी, साथ ही चोइथराम फल-सब्जी मंडी सहित कोई हाट नहीं लगेंगे।इस समय कोई भी रजिस्ट्री कराने भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। इस समय किराना व कंट्रोल दुकान, फल-सब्जी के ठेले सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। दूध वितरण सुबह छह से दस बजे और शाम चार से सात बजे तक होता रहेगा। ऑटो, सार्वजनिक परिवहन बंद, केवल मरीजों को लाना-ले जाना कर सकेंगे, हॉकर, मीडियाकर्मी, एंबुलेंस, फायर, माल परिवहन व आवश्यक सेवा वालों को छूट रहेगी। पेट्रोल पंप खुलें रहेंगे। उद्योग में सुपरवाइजर स्तर के लोग 25 फीसदी ही, उत्पादन में लगे लोगों को आईडी रखना जरूरी होगा। आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत दवा दुकान, मेडिकल सुविधा जारी रहेगी। ट्रांसपोर्ट संचालक वेयर हाउस व सीएंडएफ वाले कर्मचारियों को वाहन नंबर के साथ आईकार्ड जारी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved