img-fluid

अनुशासनात्मक समिति का चेयरमैन रणबीर दहिया को बनाया जननायक जनता पार्टी ने

April 30, 2023


चंडीगढ़ । जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) ने अनुशासनात्मक समिति (Disciplinary Committee) का गठन कर (Forming) सोनीपत के एडवोकेट (Advocate of Sonipat) रणबीर दहिया (Ranbir Dahiya) को चेयरमैन (Chairman) बनाया (Made) । वहीं हिसार निवासी एडवोकेट आरएस बिमल, गुरुग्राम निवासी शैलजा भाटिया, हिसार निवासी एडवोकेट कमल सिंह और सिरसा निवासी एडवोकेट विजय कुमार बंसल अनुशासनात्मक समिति में सदस्य होंगे।


जेजेपी ने पुनर्गठन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 27 पदाधिकारियों की नियुक्ति और 5 सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है।

जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पलवल निवासी भूदेव शर्मा, भादरा निवासी अद्रिश खान, कैथल निवासी बचन सिंह माजरी, पलवल से पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सरोत, टपरीवास सेल के प्रभारी रहे दयानंद उरलाना, कुरुक्षेत्र निवासी माया राम रोड, दिल्ली निवासी दिनेश डागर, फतेहाबाद निवासी कुलजीत कुलडिया, महेंद्रगढ़ निवासी काशीराम रावत और यमुनानगर निवासी राजकुमार सैनी सदस्य होंगे। वहीं हिसार निवासी धर्मबीर सिहाग, जींद निवासी बलवान दनोदा, पानीपत निवासी चरण सिंह अहर, पलवल निवासी धर्मबीर तेवतिया और बीज विकास निगम के चेयरमैन सुमित राणा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है।

पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नूंह निवासी योगेश हिलालपुर, महेंद्रगढ़ निवासी अमर सिंह ब्रह्मचारी, जींद निवासी एडवोकेट जिले सिंह, हिसार निवासी दलबीर धीरणवास, जापान सिंह गोदारा, सिरसा निवासी रणबीर राणा, हरी सिंह भारी, फतेहाबाद निवासी होशियार सिंह नहला को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। वहीं हिसार निवासी राजमल काजल, कैथल निवासी पूर्व विधायक मखन सिंह रोड, पंचकूला निवासी तेज सिंह तेवतिया और कैथल निवासी रोशन ढांडा भी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

Share:

मुट्ठी भर अखरोट खाने से किशोरावस्था में बेहतर हो सकता है संज्ञानात्मक विकास

Sun Apr 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) प्रतिष्ठित प्रकाशक द लैंसेट डिस्कवरी साइंस (The Lancet Discovery Science) की पत्रिका, ईक्लिनिकामेडिसिन (eclinicamedicine) में प्रकाशित एक नए स्पेनिश शोध से पता चला है कि नियमित रूप से अखरोट के सेवन से किशोरावस्था के नवयुवक-युवतियों के संज्ञानात्मक विकास और मनोवैज्ञानिक परिपक्वता (psychological maturity) पर सकारात्मक प्रभाव होता है। अखरोट पेड़ों पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved