भोपाल। वृद्धि व ध्रुव योग के शुभ संयोग में शुक्रवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से ही विष्णुसहस्त्रनाम के पाठ शुरू होंगे। रात्रि 12 बजे घड़ी की सुईयों के मिलन के साथ ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पंडित रामजीवन दुबे गुरुजी ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी शुक्रवार को वृद्धि और ध्रुव योग में भगवान श्रीकृष्ण का 5250वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व अष्टमी तिथि के आठवें मुहूर्त में मनाया जाता है, जो कि 19 अगस्त को रहेगा। 18 अगस्त को सप्तमी तिथि रात 9:20 तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी की तिथि शुरू होगी, जो कि 19 अगस्त तक रहेगी। जन्माष्टमी के लिए शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर बिड़ला में सजावट की सभी तैयारियां हो गई है। मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रात्रि एक बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है। मंदिर के मैनेजर केके पांडे ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया है। दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड में ब्रह्मï मुहूर्त से कार्यक्रम शुरु होंगे। श्री चार भुजाजी मेवाड़ मंडल द्वारा पांच नंबर स्टाप शिवाजी मंदिर में रात्रि कार्यक्रम शुरू होंगे। मां दुर्गा धाम नौ माताएं मंदिर अशोक विहार में जन्मोत्सव की विशेष तैयारियां की गई है। श्रीजी मंदिर में प्रभु श्रीनाथ के वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं। विशेष वस्त्र बनाए जा रहे हैं।
इस्कान मंदिर में दिनभर चलेगा हरिनाम संकीर्तन
अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कान द्वारा श्रीश्री राधा गोपीनाथ मंदिर हरे कृष्ण लैंड पटेल नगर रायसेन रोड में जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां की जा रही है। जन्मोत्सव पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे मंगल आरती से प्रारम्भ होकर रात्रि 1:30 बजे तक अनवरत कार्यक्रम चलते रहेंगे। मंदिर प्रबंधक श्री अच्युत कृष्ण प्रभु ने बताया है कि इस दिन के कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक विभिन्न प्रकार के जल, फलों के रस, शहद समेत अन्य शुद्धतम खाद्य पदार्थों से किया जाएगा। बाद में प्रसाद रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा। नाट्य प्रस्तुति होगी। जन्माष्टमी के दूसरे दिन इस्कान संस्थापकाचार्य श्रील भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद जी का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved