img-fluid

चार विशेष संयोग में मनेगी जन्माष्टमी

August 12, 2020

  • घर-घर में छाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खुशियां

भोपाल। चार विशेष संयोग में आज भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। घर-घर में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि मंगल गीतों के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां छाएंगी। सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं का आना-जाना शुरू हो जाएगा। लड्डू गोपाल को घर-घर बने विशेष पकवान का भोग लगाया जाएगा। घर में ही दही हंडी फोड़कर उत्साह मनाएया जाएगा। कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार मंदिरों में कम श्रद्घालुओं की मौजूदगी में पुजारी ही पूजा अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। इस बार कोरोना संक्रमण का असर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी दिखाई देगा। प्रसिद्घ गुफा मंदिर, श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर, करुणाधाम श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, कालीबाड़ी, छोटी तलैया स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, मारवाड़ी रोड श्रीबांके बिहारी मंदिर, चौक बाजार श्रीकृष्ण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। यहां पर रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्घालु शामिल होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा नहीं होगा। मंदिर में सिर्फ पुजारी, मंदिर समिति व कुछ गिने-चुने भक्त ही जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

झूले में विराजमान होंगे लड्डू गोपाल
साउथ टीटी नगर टीनसेड स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर लड्डू गोपाल जी झूले में विराजमान होकर दर्शन देंगे। लड्डू गोपाल जी का नई पोशाक धारण कर श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद पंचामृत से अभिषेक भी होगा। मंदिर में गुब्बारे, लाइटिंग से आकर्षक साज-सज्जाा की गई। मंदिर में बुधवार रात्रि 9 बजे से भजन कीर्तन शुरू हो जाएंगे। भेल बरखेड़ा स्थित यादव समाज के श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर की आकर्षक साज-सज्जाा की गई है। भेल यादव सभा व कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हर वर्ष उत्साह से जन्म उत्सव मनाते थे, लेकिन इस बार कोरोना कारण सीमित संख्या में ही आयोजन होगा। इधर जहांगीराबाद बरखेड़ी फाटक स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Share:

श्रीकृष्णः स्वतंत्र मूल्यों के पक्षधर

Wed Aug 12 , 2020
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष – प्रमोद भार्गव प्राचीन संस्कृत साहित्य की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण दस अवतारों में से एकमात्र सोलह कलाओं से निपुण पूर्णावतार थे। कृष्ण को लोक मान्यताएं प्रेम और मोह का अभिप्रेरक मानती हैं। इसीलिए मान्यता है कि कृष्ण के सम्मोहन में बंधी गोपियां अपनी सुध-बुध और मर्यादाएं भूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved