सोफिया। इटली के युवा टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने सोफिया ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस खिताबी जीत के साथ सिनर बीते 12 साल में एटीपी खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
सिनर ने शनिवार को फाइनल में कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 3-6, 7-6 (3) से मात दे कर अपना पहला एटीपी खिताब जीता। वासेक भी अपना पहला एटीपी खिताब जीतने की कोशिश कर रहे थे।
एटीपी की वेबसाइट पर सिनर के हवाले से लिखा है, “साल का अंत टूर्नामेंट जीत के साथ करना शानदार एहसास है। मुझे लगता है कि एक बार फिर मेहनत करना शुरू करना होगा.. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल इस साल की तुलना में बेहतर शुरुआत कर पाऊंगा।”
सिनर से पहले सबसे कम उम्र में एटीपी खिताब जापान के केई निशिकोरी ने जीता था। उन्होंने 2008 में 18 साल की उम्र में डेलरे बीच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved