नई दिल्लीl अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनकी बहन खुशी कपूर(khushi kapoor) जिम में एक साथ कसरत कर रहे थेl अब दोनों का एक मजेदार वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा हैl इस वीडियो को जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसमें जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor ) को बहन खुशी कपूर (khushi kapoor) के साथ जिम में मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गिर रही हैl यह वीडियो उनके पिलाटे क्लासेस का हैl
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने लाल कलर और पर्पल का वर्कआउट वियर पहना है और वह खुशी कपूर की टांग खींच रही है जो कि जमीन पर लेठी हुई हैl खुशी कपूर ने ग्रे कलर का टॉप और और काले रंग की लेगिंग पहन रखी हैl जाह्नवी उन्हें जमीन पर पकड़े रहने का प्रयास कर रही हैंl खुशी नहीं हंसने का प्रयास कर रही हैंl वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा है, ‘हम हमारी वर्कआउट को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर हैंl’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved