img-fluid

बर्थडे पार्टी में ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं Janhvi Kapoor

May 27, 2022

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। वहीं फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर करण जौहर (Janhvi Kapoor) की इस बर्थडे पार्टी में ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं।करण जौहर के बर्थडे बैश में जाह्नवी कपूर पिंक कलर की चमकीली ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस ड्रेस के साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाई हील्स कैरी की थीं। जान्हवी काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं। उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए। लेकिन इस दौरान जान्हवी (Janhvi Kapoor) की ड्रेस खिसक गई और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं। जान्हवी का यह ऊप्स मूमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर अब उस पल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।



वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहें हैं जब ऐसी ड्रेस संभाली नहीं जाती है तो पहनती क्यों हैं। हालांकि उस समय जान्हवी ने खुद को बखूबी संभाला और अपने अंदाज से करण जौहर की पार्टी में जमकर लाइमलाइट बटोरी। वहीं जान्हवी कपूर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही गुड लक जैरी, बवाल, मिली समेत कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri May 27 , 2022
27 मई 2022 1. ‘पवित्र प्यार का चिह्न हूँ मैं; गैरों को बना लें अपना। उल्टा कर दो सब्जी हूं, खा सकते हो मुझे कच्चा। उत्तर……राखी 2. उल्टा कर दो रंग भरूं, सीधा रखो मैं फल हूं। बीमारों का दोस्त हूं मैं, देता उन्हें बहुत बल हूं। उत्तर……चीकू 3. कठोर भी हूं और महंगा भी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved