• img-fluid

    Dance Deevane में पहुंचीं Janhvi, कंटेस्टेंट का डांस देख पूछा- डेट पर चलोगे?

  • March 11, 2021

    मुंबई। डांस दीवाने(Dance Deevane ) का सीजन 3 (Season 3) शुरू हो चुका है और अभी तक के ऐपिसोड्स (Episods) दर्शकों को खासा पसंद भी आ रहे हैं और इस बार का टैलेंट (Tallent) भी लगातार इंप्रेस कर रहा है. हाल ही में डांस दीवाने (Dance Deevane ) के सेट पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Actress Jahnavi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने एंट्री ली थी. दोनों अपनी फिल्म रूही(Film Ruhi) को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. अब वैसे तो गेस्ट का काम सिर्फ फिल्म के बारे में बताना और कुछ तारीफ करने तक सीमित रहता है, लेकिन जाह्ववी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सभी हैरान रह गए.

    सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो (A video viral on social media) में दिख रहा है कि जाह्नवी कपूर एक कंटेस्टेंट संग फ्लर्ट(Flirt with contestants) करने की कोशिश कर रही हैं. वे उस कंटेस्टेंट संग डेट पर जाने की बात कह देती हैं. अब दरअसल एक कंटेस्टेंट काफी शानदार डांस करता है, ऐसा डांस कि तमाम जजेस उसकी तारीफ करने को मजबूर दिखते हैं. इस लिस्ट में जाह्नवी का नाम भी शामिल रहता है जो उन्हें सीधे डेट पर जाने का ऑफर दे देती हैं. ये सुन सेट पर हर कोई हैरान होता ही है, इसके अलावा कंटेस्टेंट भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिखता. लेकिन जब वरुण उस कंटेस्टेंट को ये ऑफर स्वीकार करने के लिए कहते हैं, तब दूसरी तरफ से भी हां कह दिया जाता है. सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को कई बार देखा जा रहा है. हर कोई जाह्नवी के इस अंदाज को देख खुश हो गया है.



    कैसी है फिल्म रूही?
    वैसे मालूम हो कि जाह्नवी कपूर फिल्म रूही थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को स्त्री जैसा शानदार रिस्पॉन्स मिलता तो नहीं दिख रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है. वहीं फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा की कॉमेडी भी बढ़िया बताई जा रही है. फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता ने किया है जो इससे पहले कुछ कहानियां परोस चुके हैं. जाह्नवी की बात करें तो रूही के अलावा वे और भी कई सारी फिल्मों में काम करने जा रही हैं. एक्ट्रेस के पास दोस्ताना 2 और गुड लुक जेरी जैसी बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं जिन्हें लेकर काफी बज है.

    Share:

    डीसीजीआई ने Covaxin के आपातकालीन इस्तेमाल को दी मंजूरी, 81 प्रतिशत तक असरदार

    Thu Mar 11 , 2021
    नई दिल्ली । ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया(DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin ) के तीसरे चरण के सफल परीक्षण के बाद आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र पैनल की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved