img-fluid

सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाध्यापक माखनलाल कुराडिया का जांगडा समाज संगठन ने किया स्वागत सम्मान

June 12, 2023

आष्टा। शासकीय माध्यमिक शाला जगमालपुर मे पदस्थ प्रधानाध्यापक माखनलाल कुराडिया जांगडा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी निवासी सेमनरी रोड आष्टा को प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर जांगडा समाज संगठन आष्टा द्वारा श्री फल भेट कर पुष्पमालाऔ से साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।



इस अवसर पर मुख्य रूप से .दिलीप आंवले जांगडा समाज अध्यक्ष आष्टा ,नरबत सिंह सिलोरिया सचिव,अनोखीलाल बमूलिया भाटी,राजेंद्र भारतीय, मेहरबान सिंह पूर्व सरपंच, रमेश सरपंच, जितेंद्र सरपंच बेदाखेडी,रामेश्वर दामडिया,कमलेश पेरवाल, कन्हैयालाल आवले, मानसिह बगाना,शंकरलाल बडोदिया,जगदीश सचिव, हेमराज बडोलिया,सुनेर दामडिया,आदि समाज जन स्वागत सम्मान मे उपस्थित रहे ।

Share:

पुरानी पेंशन बहाल करने अध्यापक संघ अड़ा, 20 से अनिश्चितकालीन धरना

Mon Jun 12 , 2023
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अध्यापकों ने वाहन रेली निकाल, सौंपा ज्ञापन सीहोर। प्रांतीय आवहान पर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे ने अति महत्वपूर्ण मांग नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ वरिष्ठता देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग एवं कृमोन्नित को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे के बेनर तले तहसील चौराहे पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved