पटना । बिहार (Bihar) में एक बड़ी घटना घटी है, यहां शिवहर (Shivhar) के हथसार गांव में जनता दल राष्ट्रवादी (Janta Dal Rashtravadi) के उम्मीदवार नारायण सिंह (Narayan Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान उनके दो-तीन और समर्थकों को भी गोली मारी गई. इस घटना में नारायण सिंह समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि नारायण चुनावों के मद्देनजर शिवहर के हथसार गांव में प्रचार के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. नारायण सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निकले नारायण के काफिले पर अचानक करीब दस हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. हमले में नारायण सिंह समेत 5 लोगों को गोली लगी.
इनमें से नारायण समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं दो अन्य की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. गोलीबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की. वहीं हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जब नारायण सिंह गांव में प्रचार कर रहे थे इसी दौरान दस से 15 लोग और मार दो मार दो चिल्लाने लगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान अचानक गोलियां चलने लगी. जिसमें एक गोली नारायण सिंह को भी लग गई और वह जमीन पर गिर गए. ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved