हारी हुई विधानसभाओं पर प्रदेश और केन्द्र के बड़े नेताओं की सभा की तैयारी
इंदौर। अगले महीने से शुरू हो रही जनआशीर्वाद यात्रा (Janashirvad Yatra) को लेकर इंदौर की जो रूट प्लानिंग की गई है, उसमें संभाग की 22 हारी हुईं विधानसभाओं से ये यात्रा गुजरेगी। इसमें देवास की 5 सीटें भी शामिल हैं, जिसमें भाजपा के पास 4 सीटें हैं। कोशिश की जा रही है कि यात्रा का रूट इस तरह से तैयार किया जाए, जिससे दो से तीन विधानसभाओं को मिलाकर किसी बड़े नेता की सभा करवाई जा सके। सभी सीटों के प्रभारी बनाकर उन्हें एक-दो दिन में रूट चार्ट तैयार करने के लिए कहा गया है, जिसे भोपाल भेजा जाना है।
इसके पहले चुनाव के दौरान एक ही जनआशीर्वाद यात्रा निकलती आई है, लेकिन इस बार 5-5 जनआशीर्वाद यात्रा निकलेगी। इसमें से इंदौर को 3 नंबर झोन मिला हुआ है, जिसमें कुल 42 सीटें आ रही हैं। इंदौर संभाग पूरा इस यात्रा में शामिल रहेगा। संभाग में 37 विधासनभा सीटें हैं, जिसमें से भाजपा ने 16 जीती हुई हैं। इनमें अधिकांश आदिवासी सीटें हैं, वहीं देवास की पांच सीटों में से भाजपा के पास 4 सीटें हैं। चूंकि आदिवासी वोटों को लेकर पार्टी ज्यादा ध्यान दे रही हैं, इसलिए इन सीटों पर किसी बड़े आदिवासी नेता की सभा भी कराने की तैयारी हैं, वहीं समय-समय पर प्रदेश और केन्द्र के नेताओं को भी यात्रा के दौरान आमंत्रित किया जाएगा, जो यात्रा में मौजूद तो रहेंगे ही वहीं सभा भी लेंगे। इसके लिए 10 वरिष्ठ नेताओं की एक टीम तैयार की गई है, जिसमें संयोजक सांसद शंकर लालवानी और सहसंयोजक जयपालसिंह चावड़ा तथा प्रदेश सहमीडिया प्रभारी टीनू जैन को तो शामिल किया है, वहीं संभाग के सांसद और विधायक भी इसमें शामिल रहेंगे। यात्रा में इंदौर नगर का प्रभारी जवाहर मंगवानी को बनाया है। 25 अगस्त को भोपाल में यात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक रखी गई है, जिसमें रूट प्लान और अन्य तैयारियों को लेकर इंदौर की टीम जानकारी देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved