• img-fluid

    जन जागृति यात्राएं भोपाल पहुंचीं, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  • February 27, 2023

    • सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए प्रदर्शन

    नसरूल्लागंज। युवा यादव अहीर समाज बुधनी विधानसभा से भारी संख्या में भोपाल के एमबीएम मैदान पहुंचे जहां सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। यहां करीब 1लाख से अधिक लोगों का प्रदेश से आने का दावा किया गया। इसकी शुरुआत अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा से हुई। अहीर रेजिमेंट जन जागृति की एक यात्रा 19 फरवरी को ग्वालियर से शुरू हुई।इसकी दूसरी यात्रा रविवार को ही महू से शुरू होकर भोपाल पहुंची। रविवार को ये दोनों यात्राएं लालघाटी चौराहे से चलकर एमबीएम कॉलेज खेल मैदान पहुंची।यात्रा प्रमुख संयोजक सुनील यादव ने कहा कि, जिस कुल में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया, क्या उसमें कोई योद्धा या राजा नहीं है। भारत माता को जब भी जरूरत हुई है हम यादवों ने हमेशा भर भर के झोलियां दी हैं। हम चाहते हैं कि भारतीय सेना में एक अलग रेजिमेंट बनाई जाए। यादव समाज भारतीय आर्मी में अहीर रेजिमेंट की मांग करता है। जब तक ये रेजिमेंट नहीं बनेगी हम पीछे नहीं हटेंगे।अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा के प्रदर्शन में मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव ,चीन के साथ रेजांगला युद्ध में शामिल रहे 120 सैनिकों में जीवित रामचंद्र जी, पूर्व ब्रिगेडियर प्रदीप यदू भी शामिल हुए।


    जिसमें प्रमुख मांग

    • भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो।
    • भोपाल राजधानी में चीन के साथ हुए युद्ध रेजांगला में वीर शहीदों के सम्मान में रेजांगला स्मारक बनाया जाए।
    • यादव समाज के महापुरुष राव तुलाराम जी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
    • मध्यप्रदेश शासन भारत सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए। परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो उसके लिए जनजागृति यात्रा के समापन कार्यक्रम में कहा जब सेना के अंदर सभी जाति धर्म क्षेत्र के आधार पर रेजिमेंट है तो अहीर(यादव) रेजिमेंट का गठन भी भारतीय सेना में होना चाहिए। मध्य प्रदेश में पांच परमवीर चक्र विजताओ ने सेना कि ट्रेनिंग प्राप्त की है।

    Share:

    मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी : केजरीवाल

    Mon Feb 27 , 2023
    नई दिल्ली । शराब नीति मामले में (In Liquor Policy Case) सीबीआई (CBI) द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद (A Day after being Arrested) दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि (Said that) सीबीआई के ज्यादातर अधिकारी (Most CBI Officers) गिरफ्तारी (Arrest) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved