• img-fluid

    कल कालीबिल्लौद से आएगी जनआशीर्वाद यात्रा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शामिल होंगे

  • September 17, 2023

    इंदौर (Indore)। 6 सितम्बर से शुरू हुई इंदौर और देवास संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा कल इंदौर आ रही है। पहले दिन यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। उसके बाद 20 तारीख को शहरी क्षेत्र में घूमेगी। ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस आ रहे हैं।

    चूंकि यह यात्रा राऊ विधानसभा का भ्रमण भी करेगी और राऊ विधानसभा की कई कालोनियां मराठीभाषियों की भी हैं। इसका लाभ भाजपा को मिले, इसलिए इन क्षेत्रों में फडनवीस का दौरा तय किया गया है। पिछले चुनाव में भी फडनवीस इंदौर आए थे, जिसका अच्छा असर मराठी बहुल सीटों पर पड़ा था। यात्रा प्रभारी घनश्याम नारोलिया ने बताया कि यह यात्रा दोपहर 2 बजे कालीबिल्लौद से इंदौर जिले में प्रवेश करेगी। यहां से यह यात्रा देपालपुर विधानसभा में पहुंचेगी और बेटमा में सभा होगी, जिसे फडनवीस संबोधित करेंगे।


    इसके बाद यह यात्रा माचल, कलारिया, धरावरा धाम, धन्नड़ से महू पहुंचेगी और फिर विश्वास नगर, धारनाका, महूगांव, ड्रीमलैंड चौराहे पर सभा होगी। यहां से यात्रा मेन स्ट्रीट, बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मभूमि से किशनगंज होते हुए पिगडम्बर पहुंचेगी। यहां से राऊ विधानसभा में प्रवेश करेगी। राऊ गोल चौराहे से राऊ नगर में बड़ी सभा और कवि सम्मेलन के साथ यात्रा संपन्न होगी। इसके बाद 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के कारण यात्रा का अवकाश रखा गया है। इसके बाद 20 तारीख को यात्रा शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेगी। हालांकि इंदौर का रूट लंबा होने के कारण कोई सभा नहीं रखी गई है।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में 10 दिनों में 5 आतंकी घटनाएं, सीमा पार से घुसपैठ में तेजी! आतंकियों की 'विंटर स्ट्रैटेजी'

    Sun Sep 17 , 2023
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों में आतंक और घुसपैठ की कम से कम पांच घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर दिया है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद विरोधी शीतकालीन रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है. ऐसी दो घटनाएं रियासी जिले के चसाना क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved