• img-fluid

    जनअभियान परिषद समाज और शासन की बीच महत्वपूर्ण कड़ी: मंत्री डॉ.यादव

  • May 10, 2021

    उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) मप्र जनअभियान परिषद  (MP Public Campaign Council) के मैं भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान (Corona Volunteer Campaign) के अन्तर्गत सिंहस्थ मेला (Simhastha Mela) कार्यालय के सभाकक्ष में वार्ड संयोजक और सह-संयोजक के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनअभियान परिषद के सदस्य समाज और शासन के बीच महत्‍वपूर्ण कड़ी का कार्य कर रहे हैं। इससे हम बड़ी से बड़ी समस्‍या को भी ठीक कर सकते हैं। मंत्री डॉ.यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि हमें ठीक हुए संक्रमितों का सकारात्‍मक अनुभव अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर उनके माध्‍यम से समाज को आत्‍मबल प्रदान करना है।

    मंत्री डॉ.यादव (Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि वेक्‍सीनेशन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्‍यक्तियों को वेक्‍सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। हमारे जिले में अब ऑक्‍सीजन और बेड की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था है।

    कार्यक्रम में अतिथियों का स्‍वागत श्री शिवप्रसाद मालवीय संभागीय समन्‍वयक मप्र जनअभियान परिषद द्वारा किया गया। मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष एवं राज्‍यमंत्री श्री विभाष उपाध्‍याय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं कोरोना वॉलिंटियर” अभियान अन्‍तर्गत प्रदेशभर में गतिविधियां चल रही है। आप सभी धन्‍यवाद के पात्र हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी में जन-जागरण का कार्य मप्र जनअभियान परिषद के माध्‍यम से किया जा रहा है।



    परिषद से जुडे सभी वॉलेंटियर सेवा कार्य कर पूरे प्रदेश में कोरोना से बचाव के कार्य करें। जो किसी सम्‍मान की अपेक्षा किये बगैर नरसेवा नारायण सेवा युक्ति चरितार्थ होती है। विधायक श्री पारस जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वॉलेंटियर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। आपके माध्‍यम से शहर के वार्डों में लाउड स्‍पीकर के माध्‍यम से प्रेरित कर संक्रमित व्‍यक्ति एवं उनके परिवार का मनोबल बढाया जाये।

    सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए आप सब निरन्तर कार्य कर रहे हैं। हमें सजग रहते हुए कार्य करना है। जन-मानस में सकारात्‍मक भाव जागृत करें। जो व्‍यक्ति बीमार है वह अपनी जांच कराकर दवाई ले, घबराये नहीं। कार्यक्रम में डॉ.चिंतामणी मालवीय, श्री अनिल जैन कालुहेडा, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री रूप पमनानी, श्री सुरेश गि‍री, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंकित अस्‍थाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोरोनाकाल में सेवा दे रहे लोगों को सम्‍मानित किया गया।

    इस दौरान माधव नगर कोविड वार्ड में सेवाएं दे रही सुश्री माधुरी व्‍यास सर्वे कार्य कर रही आंगनवाडी कार्यकर्ता सरिता शर्मा और स्‍वच्‍छता कर्मी संजय, लक्ष्‍मी, दिलीप शर्मा दवाई वितरण पायलट प्रोजेक्‍ट चयनित ग्राम आलमपुर उडाना, अभिलाष जैन नित्‍य नैवैघ्‍यम भोजन वितरण, रूपेश परमार जन जागरण कार्य, श्री विजय दीक्षित टीम प्राईड ऑफ उज्‍जैयिनी भोजन वितरण एवं दीपक जैन दान श्रेणी उक्‍त सभी का सेवा क्षेत्र में कार्य करने पर अतिथियों द्वारा सम्‍मान किया गया।  साथ ही कोरोना वॉलेंटियरों को प्रतीकात्‍मक किट वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण व्‍यास विकासखण्‍ड समन्‍वयक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री सचिन शिम्‍पी जिला समन्‍वयक मप्र जनअभियान परिषद द्वारा किया गया।

    Share:

    महामारी में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति में लगे कर्मचारी अधिकारी

    Mon May 10 , 2021
    उज्जैन । कोरोना महामारी (Corona epidemic) में बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी हर संभव प्रयास कर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति (Power supply) कर रहे है। अप्रैल और मई के 40 दिनों में उज्जैन संभाग में पिछले वर्ष के इन्ही 40 दिनों की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है। मध्यप्रदेश पश्चिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved