img-fluid

बारिश से तरबतर हुआ मप्र, भोपाल- इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम जारी

September 10, 2020

भोपाल । मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत इंदौर, देवास, दमोह और सिवनी सहित आस-पास के इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग नागपुर की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार आज भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिलों और दमोह, सागर, सतना, रीवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा, बुरहानुपर, आलीराजपुर और बड़वानी में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार शाम को अचानक बादल छाए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे लगातार जोरदार बारिश के बाद के समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के आसमान पर छाए हुए मानसून के बादल आगे बढ़ गए और धूप खिल गई लेकिन बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के किनारे चक्रवाती हवाओं ने बादलों के एक दल को मध्य प्रदेश की तरफ रवाना कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार या फिर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बारिश होगी।

दमोह में एक सप्ताह बाद बारिश शुरू

दमोह में बीते 1 सप्ताह से मौसम सामान्य बना हुआ था और धूप के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गुरुवार दोपहर अचानक ही मौसम में परिवर्तन हुआ और आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। अभी लगातार बारिश जारी है।

सिवनी जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी
सिवनी जिले में रुक-रुक कर हो बारिश का दौर जारी है। अतिवृष्टि व बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार दोपहर करीब 1 घंटे बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, दमोह और सागर तक वर्षा होने की संभावना है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन और रतलाम में छिटपुट बारिश हो सकती है। रीवा, छतरपुर, ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना सहित बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Share:

फेसबुक विवाद: अमेरिका में भी उठी अंखी दास को हटाने की मांग, नागरिक अधिकार समूहों ने नेतृत्व पर उठाए सवाल

Thu Sep 10 , 2020
फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग और कंपनी में दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग को लिखे खत में अमेरिका के कई नागरिक अधिकार समूहों द्वारा कंपनी की भारत में पॉलिसी प्रमुख अंखी दास को सिविल राइट्स ऑडिट के नतीजे आने तक हटाने की मांग की गई है। अधिकार समूहोंं ने खत में लिखा, “फेसबुक को और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved