गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने हेतु एक अभियान के रुप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है। इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों के आरोपियों की निरंतर धरपकड़ कर उन्हें उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में एसडीओपी धरनावदा विवेक अष्ठाना के मार्गदर्शन में जिले के जामनेर थाना पुलिस द्वारा जामनेर के एक किराना व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की अवैध रूप से डिमाण्ड करने के मामले में अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है।
गौरतलब है कि 19 मार्च को फरियादी किराना व्यापारी अंकित पुत्र मुकेश कुमार जैन निवासी जामनेर द्वारा जामनेर थाने पर दिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कि 19 मार्च को उन्हें अपने मोबाईल पर अज्ञात दो लोगों द्वारा फोन कर 1 लाख रुपए मांगे गए है एवं पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है, जिस पर से जामनेर थाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 08/23 धारा 507, 386 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
इस तरह व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर अवैध रूप से पैसों की डिमाण्ड करने के मामले को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गंभीरता से लिया और प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह राजौरिया अपनी टीम के साथ प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी में सघनता से जुट गए और जिनकी तलाश में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई। जिसके परिणाम स्वरूप जामनेर थाना पुलिस द्वारा गत् 22 मार्च को अज्ञात आरोपियों की पहचान कर व्यापारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर अवैध रूप से पैसों की डिमाण्ड करने वाले आरोपियों 1-जगदीश पुत्र हरिबाबू अहिरवार उम्र 19 साल एवं 2-भारत सिंह पुत्र सुरेश कुशवाह उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम जामनेर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिनसे घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सिम कार्ड तथा हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमजेड 2848 जप्त की गई है।
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । जामनेर थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह राजौरिया, सउनि राजेश कुमार, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक शिवकुमार निगम, आरक्षक जितेन्द्र मीना, आरक्षक इंदर सिंह बरडे एवं सैनिक महिपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।