इन्दौर। इंदौर से ऊधमपुर के लिए एक और नया रेल कनेक्शन मिल गया है। अभी तक मालवा एक्सप्रेस ही ऊधमपुर होते हुए वैष्णोदेवी तक जाती थी, लेकिन सप्ताह में एक दिन चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अब कल से ऊधमपुर तक जाएगी। लॉकडाउन के बाद कल पहली बार इंदौर से यह टे्रन रवाना होगी।
जम्मू से ऊधमपुर के बीच पुल बनने और उस पर रेल लाइन डलने के बाद मालवा एक्सप्रेस को पहले ऊधमपुर और बाद में वैष्णोदेवी तक बढ़ा दिया गया था, ताकि वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को कटरा से ट्रेन न बदलना पड़े। 16 फरवरी से मालवा एक्सप्रेस को भी नियमित कर दिया गया है और इसके बाद अब कल 22 फरवरी से साप्ताहिक जम्मूतवी एक्सप्रेस ऊधमपुर तक जाएगी। यह टे्रन इंदौर से प्रति सोमवार रात 11.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वहीं ऊधमपुर से यह ट्रेन प्रति बुधवार को दोपहर 11.10 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सवा 11 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन को पूरी तरह से आरक्षित रखा गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
इंदौर से चलने के बाद यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूर बस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, धूरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं जम्मूतवी होते हुए ऊधमपुर पहुंचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved