• img-fluid

    जम्मू : आतंकियों ने घुसपैठ के लिए बनाई थी सुरंग, BSF ने पाक की साजिश की नाकाम

  • January 23, 2021

    नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कठुआ इलाके में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की पोल खोल दी है। बीएसएफ ने शनिवार को कठुआ के पंसार इलाके में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई गई 150 मीटर लंबी और 30 फीसद गहरी सुरंग (Pakistan secret tunnel) का पता लगाया है।

    ये बताना महत्वपूर्ण है कि जून 2020 में इसी इलाके में पाकिस्तान द्वारा हथियार और गोला बारूद के साथ भेजे गए हेक्साकॉप्टर को बीएसएफ ने मार गिराया था। सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से ANI ने बताया है कि इसी क्षेत्र में नवंबर 2019 में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों पर फायरिंग की थी। पिछले 6 महीनों में सांबा, हीरानगर और कठुआ इलाकों में बीएसएफ ने चार सुरंगों का पता लगाया है, और पूरे जम्मू क्षेत्र की बात करें तो कुल 10 सुरंगों का पता चला है।

    सीमा सुरक्षा बल ने साल 2020 में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बनाई गई सुरंगों का पता लगाने के लिए अभियान छेड़ा। पिछले 10 दिनों में दो सुरंगों का पता चला है। पंसार इलाके में मिली सुरंग के दूसरे छोर पर शकरगढ़ जिले में पाकिस्तानी सेना के पोस्ट हैं। शकरगढ़ आतंकियों का गढ़ माना जाता है। यहां आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए कैंप के साथ जैश ए मोहम्मद का ठिकाना भी है। जैश के कमांडर कासिम जान के पास इलाके की जिम्मेदारी है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि कासिम जान ही 19 नवंबर 2020 को हुए नगरोटा एनकाउंटर के लिए जिम्मेदार है। साथ ही 2016 के पठानकोट एयरबेस पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी भी है। भारत में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ के लिए कासिम जान मुख्य लॉन्च कमांडर है।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि सुरंग 6 से 8 साल पुरानी लग रही है। इससे प्रतीत होता है कि घुसपैठ के लिए लंबे समय से इसका उपयोग किया जा रहा था। सुरंग ऐसे इलाके में मिली है, जहां पिछले कुछ सालों से आतंकी घुसपैठ के मामले सामने आते रहे हैं। नवंबर 2020 में नगरोटा में आतंकी हमले के बाद बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने अधिकारियों को गुप्त सुरंगों का पता लगाने के लिए कहा था, सुरक्षा अधिकारियों ने पाया है कि सुरंग के निर्माण में इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखा गया है और पाकिस्तानी मिलिट्री की ओर से सुरंगों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

    Share:

    शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखनें में मदद करेंगी ये एक्‍सरसाइज, जानिए कैसें?

    Sat Jan 23 , 2021
    लॉकडाउन के समय खुद को फिट रखने का संकल्प लिया और जमकर 4-6 महीने एक्सरसाइज़ेस की। तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी था, जिसका खुद को शीशे में फिट देखने का सपना बनकर ही रह गया। उन्होंने इन 4-6 महीने जमकर नए पकवानों का स्वाद लिया और घर में 10 हजार स्टेप्स भी पूरे नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved