• img-fluid

    जम्मू : तीन अलग-अलग इलाकों में दिखे संदिग्ध ड्रोन , बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

  • July 30, 2021

    जम्मू । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन (drone) देखे गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को तीन अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए. ये ड्रोन रात को 8.30 से 9.30 के बीच देखे गए हैं. इनमें से दो ड्रोन आर्मी कैंप (army camp) और ITBP कैंप के पास देखे गए. सुरक्षा बलों की तरफ से उनपर गोलीबारी (firing) की गई, लेकिन तीनों ही ड्रोन वहां से बचकर निकल गए.

    मिली जानकारी के मुताबिक, एक ड्रोन सांबा (samba) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया. दूसरा सांबा जिले में ही घगवाल के पास मौजूद ITBP कैंप के पास और तीसरा सांबा जिले के बारी क्षेत्र के आर्मी कैंप के पास. BSF ने संदिग्ध ड्रोन पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ गोलियां भी चलाई थीं. लेकिन वे बचकर निकल गए और फिर गायब हो गए.


    ड्रोन हमले को किया गया था नाकाम
    इससे पहले 23 जुलाई को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में पांच किलोग्राम वजन की विस्फोटक सामग्री (आईईडी) ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया था. बताया गया था कि ड्रोन में लगभग तैयार अवस्था में पांच किलोग्राम आईईडी सामग्री थी जिसमें विस्फोट से पहले सिर्फ तारों को जोड़ना बाकी था.

    ड्रोन छह पहियों वाला हेक्जा-एम-कॉप्टर था और उसमें जीपीएस तथा उड़ान को नियंत्रित करने वाला उपकरण भी लगा था. पुलिस की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने संभावित आईईडी विस्फोट को रोक दिया. ड्रोन से जिस आईईडी को गिराया जाना था उसके तार जम्मू वायुसेना स्टेशन के हवाईअड्डा से मिली विस्फोटक सामग्री से मेल खा रहे थे, कहा गया था कि इससे पुष्टि होती है कि जम्मू एयरबेस पर आईईडी गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था. एयरबेस पर पिछले महीने के आखिर में दो ब्लास्ट हुए थे.

    Share:

    जानें नई शिक्षा नीति में क्या है Academic Bank of Credit, कैसे मिलेगा छात्रों को लाभ

    Fri Jul 30 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई शिक्षा नीति (new education policy) के को लेकर गुरुवार को देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब 11 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी. इसके साथ ही नई शिक्षा नीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved